MLC चुनाव में NDA की सीटों का ऐलान, VIP को नहीं मिलेगा कोई भी सीट.

MLC चुनाव में NDA की सीटों का ऐलान, VIP को नहीं मिलेगा कोई भी सीट.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

MLC चुनाव को लेकर राज्य में आज NDA में चल रही खींचातानी थोड़ी देर में खत्म हो जाएगी. सुबह 11 बजे BJP नेता भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की CM नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बाद इस बात की कयास लगायी जा रही है. BJP नेता भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की CM नीतीश कुमार से उनके घर पर करीब एक घंटे तक इस मुद्दे पर बातचीत हुई है.

हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद भूपेंद्र यादव ने इसको लेकर कुछ भी नहीं बोला, लेकिन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि NDA में BJP-JDU के बीच सब ठीक है. इसकी थोड़ी देर में हम लोग आपको प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दे देंगे. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सहमति तो पहले से बनी हुई थी उसपर आज भी विचार-विमर्श किया गया.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद भाजपा नेताओं की बिहार सरकार के मंत्री जवेश मिश्रा के घर पर बैठक चल रही है. इस बैठक में सीटों को लेकर अन्तिम मुहर लगेगी. बताते चलें कि बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी और बयानबाजी का भी दौर चल रहा है.

इसको लेकर सभी की नजर विधान परिषद चुनाव को लेकर NDA के सीट बंटवारे पर थी. हालांकि, पहले भी BJP नेता संजय जायसवाल ने यह बताया था कि सीटों की जानकारी भूपेंद्र यादव आने पर देंगे. हालांकि, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बारे में दल के नेता तय करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा 13 सीट, 11 सीट JDU बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी. BJP अपने खाते से 1 सीट रालोजपा को दे सकती है और ​ JDU अपने खाते से 1 सीट HAM को देगी. वहीं, मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी को भाजपा अपने कोटे से कोई भी सीट नहीं देगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!