आस पास की खबरें: महिला प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने का थाना में दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक महिला द्वारा रघुनाथपुर थाने में आवेदन दिया गया है। राजपुर गांव निवासी रेखा देवी ने रघुनाथपुर थाने में आवेदन देकर राजपुर स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशंकर चौधरी पर अपने बच्चों के साथ स्कूल में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में रेखा देवी ने बताया है कि बताया है की प्रधानाध्यापक द्वारा मारपीट करने के बाद स्कूल में उनके बच्चे से सादे कागज पर सिग्नेचर भी कराया गया है और स्कूल से निकाल देने को लेकर बच्चों को धमकी भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुरार पटी कृषि फार्म से देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रघुनाथपुर के रहने वाले रमाशंकर पंडित के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से 85 लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद किया है।इस संबंध में रघुनाथपुर पुलिस ने जानकारी दी।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजपुर से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद यादव उर्फ राम गोविंद यादव के रूप में हुई। पुलिस द्वारा उस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । मारपीट में एक पक्ष से महिला पुरुष सहित दो लोग घायल हो गए। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। घायलों में फौजदार माली तथा उनकी पत्नी शामिल है ।
यह भी पढ़े
इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता
बिहार विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर हुआ बल प्रयोग
दाउदपुर में करंट लगने से युवक की हो गई मौत