टीबी के लक्षणों को आज जानने की जरूरत: जिला यक्ष्मा पदाधिकारी

टीबी के लक्षणों को आज जानने की जरूरत: जिला यक्ष्मा पदाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)

टीबी के मूलत: पांच लक्षण है।इनके लक्षणों को आज जानने की जरूरत है।टीबी के मरीज दवा को पूर्ण रूप से खाएं तभी यह बीमारी समूल नष्ट होगा।
उक्त बातें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा.रत्नेश्वर प्रसाद ने अमनौर प्रखण्ड के उमरपुर में शिव योगी शक्ति सामर्थ्य सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि जीवाणु से टीबी होता है।टीबी के मरीजों को अपने मुख को ढक कर रखना चाहिए।
एसएमओ डा रंजीतेश कुमार ने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी है अगर समय पर इलाज सही ढंग ने हो तो जानलेवा भी है।
कार्यक्रम को मुख्य रूप प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.नवेन्दु कुमार,ब्यूटी कुमारी,यक्ष्मा पर्यवेक्षक अनिता गोस्वामी,डीपीसी हिमांशु कुमार,मुकुल सिंह,किस्मती देवी,विजेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया।मंच संचालन शिक्षक सुरेश रंजन व धन्यवाद ज्ञापन शिवकुमार सिंह व आगत अतिथियो का स्वागत शिक्षिका ब्यूटी कुमारी ने किया।

 

भेल्दी में देसी कट्टे के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के भेल्दी नहर के समीप देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार अपराधियों में दरियापुर थाने के बेदवलिया गांव के भोला राय के पुत्र संदेश कुमार व तरेया थाने के रामपुर महेश गांव के बालेश्वर राय के पुत्र मुकेश कुमार शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों अपराधी मुकेश व संदेश भेल्दी नहर के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है।सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया।पुलिस ने लुटेरों की तलाशी की तो एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद की।

 

वैधनाथ सिंह विकल जद यू के बने प्रदेश उपाध्यक्ष

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)

गरखा (सारण) जद यू प्रदेश संगठन की आज गठन किया गया जिसमे सारण जिला से प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर पार्टी द्वारा दो लोगो को मनोनीत किया है जिसमे जद यू के वरिष्ठ नेता सारण जिला परिषद के पुर्व जिला अध्यक्ष वैधनाथ सिंह विकल और पुर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी सामिल है वैधनाथ सिंह विकल ने कहा की जिस उम्मीद से पार्टी ने हमे प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

उस उम्मीद पर खड़ा उतरेंगे और पार्टी को और मजबूत करने का हर संभव प्रयास करुंगा साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को धन्यवाद दिया। प्रदेश संगठन मे प्रदेश उपाध्यक्ष पद इन लोगो के मनोनीत होने पर कई लोगो ने बधाई दी हैǃ

जिसमे जद यू प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ओमप्रकाश शर्मा सोहाग सिंह ओमप्रकाश गुप्ता शैलेश सिंह इम्तेयाज परवेज पुर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह रमेश महतो गणेश सिंह पन्नालाल जनार्दन पाण्डेय आदि शामिल है।

यह भी पढ़े

जमुई: पुलिस ने शातिर चोरों को हथियार और चोरी का सामान के साथ धर दबोचा

‘’समाज सुधार कार्यक्रम’’ को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं प्रखंड कर्मियों शपथ दिलाई गई

साइबर अपराध के लिए अलवर पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य नव वर्ष में देंगे विश्व के सनातनियों के नाम सन्देश,सनातनी पञ्चाङ्ग का होगा विमोचन,मनाया जाएगा प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव

Bhojpuri Navratri Songs: नवरात्रि में घर को बनाएं भक्तिमय, यहां सुनें पवन-खेसारी का टॉप 10 सुपरहीट देवी गीत

पंकज त्रिपाठी से लेकर मनोज बाजपेयी तक,इन सेलेब्स ने बॉलीवुड में बिहार का नाम किया रोशन, कितने पढ़े-लिखे हैं ये

Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम

Leave a Reply

error: Content is protected !!