10 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए टीकाकरण कार्य में तेजी लाने की जरूरत
प्रमंडल के सभी जिलों में युद्धस्तर पर किया जा चुका है कार्य प्रारंभ:
दिसंबर के अंत में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर रचा जायेगा नया इतिहास: अपर निदेशक
प्रमंडल के 94, 44, 351 अभ्यर्थियों का किया जा चुका है टीकाकृत: आरपीएम
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण वायरस की तीसरी लहर ओमिक्रोन संक्रमण से निपटने और जिलेवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रमंडल के सभी जिलों में युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सबसे अहम बात यह है कि दिसंबर के अंत में आप सभी के सहयोग से 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले हैं। इसके लिए टीकाकरण कार्य में पहले की अपेक्षा तेजी लाने की जरूरत है। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इससे निबटने के लिए कोविड-19 जांच और कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का आदेश दिया गया है। अधिक से अधिक जांच कराकर संक्रमित लोगों की पहचान कर उसे कोविड-19 से बचाव को लेकर तरह तरह के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इसके लिए शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं को इस मुहिम से जोड़ कर अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए प्रचार-प्रसार कर लोगों के बीच जागरूकता पैदा किया जा रहा है।
दिसंबर के अंत में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर रचा जायेगा नया इतिहास: अपर निदेशक
स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया दिसंबर के अंत में या नया साल के दिन हमलोगों के सहयोग से कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 10 करोड़ होने वाला है। बहुत ही जल्द हमलोग इसको पार करने वाले हैं। वहीं राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अधिक से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच करानी है। ताकि यह पता चल सके कि जिले में बाहर से आने वाले यात्रियों में कोई संक्रमण की शिकायत है या नहीं। अगर है तो फिर उसे कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षित रहने के लिए सलाह दी जाएगी। ऐसे संभावित लोगों की तलाश की जा रही है और प्राथमिकता के आधार पर उनलोगों की जांच के बाद टीकाकृत भी किया जा रहा है। इसके लिए हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। दूसरे राज्यों से आने वाले परदेसियों पर ख़ास नजर रखी जा रही है। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। राज्य सरकार द्वारा दिसंबर के अंत तक राज्य में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद जताई गई है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।
प्रमंडल के 94, 44, 351 अभ्यर्थियों का किया जा चुका है टीकाकृत: आरपीएम
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया 23 दिसंबर तक 94, 44, 351 लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य पूरा किया गया है। पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों यथा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिलों में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग विगत वर्ष से ही जुटा हुआ है। अभी तक 18 आयु वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लाभार्थियों की बात की जाए तो पूर्णिया में 19, 16, 671 ने पहला डोज़ तो 12, 63, 945 लाभार्थियों ने दूसरा डोज़ लिया है। कटिहार में 16, 89, 733 ने पहला तो 95, 84, 92 ने दूसरा डोज़ लिया है। इसी तरह अररिया में 14, 34, 990 ने पहला तो 8, 21, 463 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी डोज़ ली है। जबकिं किशनगंज में 8, 35, 315 ने पहला तो 5, 33, 742 ने दूसरी डोज़ ली है। टीकाकरण को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए क्षेत्र के सभी सिविल सर्जनों को पत्राचार कर अधिक से अधिक टीकाकृत करने का लक्ष्य दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं को नया गाइडलाइन जारी कर कहा गया है कि कोविड-19 टीकाकरण में दस करोड़ पहुंचने वाले हैं जिसको लेकर टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत है। प्रमंडल के सभी जिलों में “हर घर दस्तक अभियान” के तहत टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकृत करने की मुहिम से सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इसके साथ ही नियमित अंतराल पर कोविड टीके का महाभियान भी चलाया जा रहा और लोगों को अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर टीका लेने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव के बाद बदल गया पंचायत सरकार का पता
आग से झुलसी साध्वी ने इलाज के दौरान नाश्वर शरीर का किया त्याग