बिहार पुलिस के राष्ट्रीय कोच संजय सिंह की पत्नी नीलम सिंह की मौत
आईजीएमएस में चल रहा था इलाज
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं शिक्षक संघ के दर्जनों नेताओं , बुद्धिजीवियों ने सांत्वना दी है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार पुलिस के राष्ट्रीय कोच संजय सिंह की धर्मपत्नी नीलम सिंह का शनिवार की रात्रि में आईजीएमएस पटना में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूत्रों के मुताबिक उनके सीने में दर्द होने पर आईजीएमएस में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।वे लगभग 45 वर्ष की थी।
मृत नीलम सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह की भाभी थी । परिवार में मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वही मौत की खबर सुनकर खेल प्रेमियों खिलाडियों,समाजसेवियों,की ताता लग गई।
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शोक व्यक्त किया है। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि कोच संजय सिंह की पत्नी एक कुशल ग्रहणी व समाजसेवी महिला थी इनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है। वही प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश सिंह ने नीलम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के खेल प्रेमियों, समाजसेवियों और शिक्षक वर्ग में वर्ग के लोगों में इनकी कमी महसूस होगी।
शोक व्यक्त करने वालों में शिक्षक नेता सुरेंद्र राम,योगेंद्र मांझी,राजेश यादव, दिलीप सिंह,उत्तम कुमार साह,अखिलेश्वर पांडेय, समाजवादी नेता रायबहादुर सिंह, बीजेपी नेता उमेश तिवारी, युवा नेता पिंकू सिंह सिग्रीवाल,मनोज तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें
टिफिन में 3.50 लाख रुपए के स्मैक ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने स्प्रीट कारोबारी के घर को किया सील
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा बालश्रम उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित
नेपाल में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता
सीवान की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार