भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल बढ़ाया भारत का मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर नया इतिहास रच दिया है। गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा की सराहना चहुंओर हो रही है। ओलंपिक खेलों में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार कोई पदक अपने नाम किया है और भारत ने गोल्ड मेडल से अपना खाता खोला है।नीरज चोपड़ा 87.58 मीटर भाला फेंककर उपलब्धि अपने नाम किया है। ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले वे दूसरे भारतीये खिलाड़ी बने हैं। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना नाम दर्ज कर लिया है। अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया था। इस सफलता पर महाराजगंज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नीरज चोपड़ा को ऐसी सफलता पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह,जिला भाजपा मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, मोहन कुमार पद्माकर , चन्द्रशेखर पांडेय, राकेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सरपंच राजकुमार सिंह,सुनेशपन सिंह, पतिराम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महाराजगंज नगर पंचायत अमरजित सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर चौरसिया, मिथिलेश सिंह,उदय, उपेन्द्र तिवारी, शैलेश सिंह,नीरज सिंह,नीरज पांडेय, उपमुखिया रामसागर सिंह, कृष्णा सिंह, धर्मेंद्र सिंह,उदय महाराज,पवन भारती, भगवानपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय, दारा सिंह, बीरेंद्र सिंह, बृजकिशोर सिंह, संजय सिंह, सतेन्द्र सिंह, सतेन्द्र पांडेय, देवेन्द्र पाण्डेय सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए कहा है कि नीरज का सिर ऊंचा कर दिया है।
यह भी पढ़े
बिहार सरकार सभी जिलों में तैनात डीडीसी यानि कि उप विकास आयुक्त और बीडीओ का छीनने जा रही है पावर
पचरूखी के ईंटवां से अपहरण की आरोपित महिला गिरफ्तार,जेल
पचरूखी के ईंटवां से अपहरण की आरोपित महिला गिरफ्तार,जेल
चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की बहस पूरी,लालू को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल?