संसद में सबसे पहले NEET पर चर्चा होनी चाहिए- राहुल गांधी

संसद में सबसे पहले NEET पर चर्चा होनी चाहिए- राहुल गांधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 लोकसभा में सदन की बैठक के दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने नीट विवाद का मुद्दा उठाया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीट परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं के मुद्दे पर संसद में सम्मानजनक और अच्छी चर्चा की मांग का आग्रह किया।

संसद परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव आने से पहले नीट मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि नीट मुद्दा आज का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और विपक्षी दल इस बात पर सहमत हैं कि किसी भी अन्य चीज से पहले इस पर चर्चा की जानी चाहिए।

युवाओं को लेकर राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने कहा, ‘युवा चिंतित हैं और वे नहीं जानते कि क्या होने वाला है। संसद से युवाओं को एक संदेश और आश्वासन जाना चाहिए कि भारत की सरकार और विपक्ष छात्रों की चिंताओं को उठाने में एक साथ हैं।’ राहुल गांधी ने ये भी कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन सोचता है कि यह सबसे महत्वपूर्ण मामला है।

उन्होंने आगे कहा, ‘विपक्षी सदस्य सम्मानपूर्वक इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मैं देश के छात्रों से कहना चाहता हूं कि यह उनका मुद्दा है और हम सभी भारतीय समूह महसूस करते हैं कि आपका मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आप भारत का भविष्य हैं।’

विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

बता दें कि आद लोकसभा में नीट पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। देश में नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 24 लाख कैंडिडेट ने भाग लिया था। परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे, लेकिन इसके बाद अन्य अनियमितताओं के अलावा बिहार जैसे राज्यों में नीट को लेकर प्रश्न पत्र लीक के आरोप लगाए गए।

इस मुद्दे पर CBI की जांच से लेकर स्पेशल कमिटी बनाने तक हर संभव कार्रवाई की गई है। शिक्षा मंत्रालय ने इसके बाद 18 जून को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी सीट से खड़े होकर नीट परीक्षा पेपर लीक पर सबसे पहले बहस की मांग की। उन्होंने संसद के बाहर भी यही मांग की थी। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए। संसद में हो रहे हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

राहुल गांधी ने संसद में कहा, ”हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं। इसलिए हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे।”

वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के साथ NEET का मुद्दा उठाया और चर्चा की मांग की।

इससे पहले संसद के बाहर राहुल गांधी ने कहा, “कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि आज हमें NEET के विषय पर चर्चा चाहिए। हमें लगा कि यहां सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का विषय है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए। संसद से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहा है।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!