बड़कागांव की उपेक्षित सड़कें होगी पीसीसी, श्मशानघाट की होगी घेराबंदी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सुरवाला के अंतर्गत आने वाले बड़कागांव दक्षिण टोला में वर्षों से उपेक्षित सड़क को पीसीसी करने के लिए मुखिया ज्ञान्ती देवी के प्रतिनिधि विनोद सिंह एवं शिक्षक नेता जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मापी की गयी।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह ने बताया कि बड़कागाँव के दक्षिण टोला में ब्रह्म बाबा से होते हुए पूरे टोला सहित स्टेट बोरिंग तथा लिलही के पास पक्कीकरण के लिए आज मनरेगा जेई सुशील कुमार के साथ मापी कराई गयी है।यह दोनों मिलकर लगभग डेढ़ किमी तक पक्कीकरण का कार्य है।जिसमें फरवरी माह में कार्य कराया जाना है।
साथ ही यहाँ के श्मशानघाट में मिट्टीकरण के उपरांत चारों तरफ से कांटेदार तार से घेराबंदी कराई जानी है।इसमें बीच से सड़क भी निकाली जाएगी।ताकि श्मशानघाट को अतिक्रमण से बचाया जा सके और लोगों को सुविधा भी उपलब्ध हो।जनता ने काम करने का मौका दिया है ,काम पूरी पारदर्शिता से होगा।
वहीं इस कार्य से दक्षिण टोला के लोगों में खुशी की लहर है।मौके पर चंदन सिंह,देवता सिंह,शिववचन सिंह,मंटू सिंह,शंकर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
प्रसिद्ध समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
सीवान से गांधी जी का रहा था विशेष जुड़ाव
पानापुर के शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
32 से 28 होगी कमर, सौंफ का इस्तेमाल करने का जान लें सही तरीका