रघुनाथपुर में एक फर्जी डॉक्टर की लापरवाही ने ली एक महिला मरीज की जान.डॉक्टर फरार
रघुनाथपुर में फर्जी डॉक्टरों,फर्जी जांच घरों व फर्जी अल्ट्रासाउंडो की है भरमार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव के पार्टी राजद के विधायक हरिशंकर यादव के क्षेत्र रघुनाथपुर में एक फर्जी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही ने उत्तरप्रदेश के निवासी एक महिला मरीज की जान ले ली है.जान लेने के बाद डॉक्टर फरार हो गया।
बताते चले कि रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गभीरार दियर में यूपी सीमाक्षेत्र के चकबेलिया निवासी रमेश यादव की पत्नी आरती देवी,उम्र-25 वर्ष को बच्चेदानी/यूट्रस की सर्जरी के लिए स्वास्थ्य कर्मी आशा के द्वारा रघुनाथपुर बाजार स्थित श्री आचारी पाण्डेय मार्केट में BAMS फिजिशियन एवं सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार यादव के पास बीते दिन बुधवार की शाम को भर्ती कराया गया जहां शाम को 7 बजे आरती का सर्जरी हुआ.
जरूरी संसाधनों की कमी व अनुभवहीन डॉक्टर के द्वारा किए गए सर्जरी वाली मरीज की हालत सुबह के 3 बजे अचानक से बेहद खराब हो गई जिसे सीवान सदर अस्पताल ले जाते ही आरती की सांसे थम गई.
सदर अस्पताल तक डॉक्टर साथ रहा लेकिन जैसे ही आरती की मौत हुई डॉक्टर फरार हो गया।मृतक आरती को एक लड़का व एक लड़की है।
स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ो फर्जी/झोलाछाप डॉक्टरो,दर्जनों फर्जी जांच घरों व दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार पड़ी है.
यह भी पढे
मोहनिया के SDM के ठिकानों पर SVU की छापेमारी
गोपालगंज में अनैतिक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश 2 महिला सहित 6 युवक गिरफ्तार
गुठनी में हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बिजली ऑफिस में तोड़फोड़:रिचार्ज के बाद अधिक राशि काटने का आरोप