ऑटो चालक से पड़ोसी ने मारपीट कर नगदी छीना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में पड़ोसी के आपसी विवाद को लेकर मारपीट में ऑटो की किस्ती भरने के लिए रखें रूपये पाकेट से छीन लेने का मामला सामने आया है।
मामले में कर्ण कुदरिया गांव निवासी राजू राय पिता बली राय ने बताया कि वह ऑटो चलाता है जैसे ही ऑटो घर से निकाल चला उसी दौरान पडोस के ही रंजीत राय समेत अन्य तीन ने उसे घेरकर मारपीट करने लगें और पाकेट में रखें ऑटो की तीन महीने की किस्ती 24 हजार रुपए,सिकड़ी निकाल लिया गया।
वही मारपीट के दौरान मोबाईल छीन कर तोड़ दिया गया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत, परिजन शोक में डूबे
छपरा में एक साथ नेता, पत्रकार, एनजीओ सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों का आईडी हैक
सिसवन की खबरें : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण