छपरा में पड़ोसी ने करवाया डाॅक्टर के बेटे का अपहरण
पुलिस ने 10 घंटे बाद बच्चे को पटना से सकुशल बरामद कियाा, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण जिला पुलिस की तत्परता से अपहरण की एक बड़ी वारदात को कुछ घंटों में ही निपटा लिया गया। एक पड़ोसी युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक डॉक्टर के बेटे का घर के बाहर से अपहरण करके उसे पटना के दो अपहरणकर्ताओं को सुपूर्द कर डाक्टर से मोटी रकम वसूलने की योजना में लग गए. लेकिन परिजनों एवं पुलिस की तत्परता से अपहरण के दस घंटे बाद पुलिस ने राजधानी पटना से बच्चे को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं के मनसूबों पर पानी फेर दिया पुलिस ने बच्चे के अपहरण में शामिल आरोपी पड़ोसी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चेफूल गांव निवासी डॉ रुस्तम का बेटा घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले युवक जिशान अली ने डाॅक्टर के बेटे को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और एकमा ले जाकर उसे पटना के रहने वाले दो किडनैपर्स के हवाले कर दिया।
दोपहर तक परिजन बच्चे को लापता समझ कर आसपास खोज रहे थे इसी दौरान एक पड़ोस ने बताया कि बगल का रहने वाला युवक जिशान अली स्कूटी पर बच्चे को बैठाकर कही ले जा रहा था। इसके बाद बच्चे के परिजन सक्रिय हुए एवं बच्चे के अपहरण की आशंका जताई एवं पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जिसमें पड़ोसी द्वारा बच्चे को स्कूटी पर बैठाकर कही और ले जाते देखने के बाद पुलिस हरकत में आई.
मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए सबसे पहले डॉक्टर के पड़ोसी बच्चे को स्कूटी पर बैठाकर ले जाने वाले जिशान अली को गिरफ्तार किया. जिशान अली की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस एवं अगम कुआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दस घंटे के दौरान ही दोनों किडनैपर्स को पटना से गिरफ्तार कर बच्चें को सकुशल बरामद कर लिया गया।
इस संबंध में मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि फिरौती की मोटी रकम वसूलने के लिए बच्चे का अपहरण किया गया। लेकिन पुलिस कि तत्परता से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने जिशान अली सहित दो अन्य अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।
यह भी पढ़े
पश्चिम चम्पारण: बेतिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहृत छात्र को कराया मुक्त, दो अपराधी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय कुख्यात कोढा गिरोह के दो अपराधी को किया गया गिरफ्तार
दक्षिण भारत में क्यों हो रहा ‘मिल्क वॉर’?
शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची बगहा पुलिस को चोरी की 32 बाइक मिली
पटना में ASP की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत; तीन घायल
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
PM मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित,क्यों?
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल