जमीन विवाद में पड़ोसी ने अमीन को मारी गोली, ऑफिस से अपने घर मुंगेर जा रहा था

जमीन विवाद में पड़ोसी ने अमीन को मारी गोली, ऑफिस से अपने घर मुंगेर जा रहा था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू होते ही जमीन के पट्टीदारों के बीच न केवल कई जगह से मारपीट की खबरें आ रही हैं. वहीं मुंगेर में काम कर वापस घर लौट रहे जमीन सर्वे करने वाले अमीन कोपड़ोसियों ने ही गोली मार दी. गोली उसके बाएं हाथ में लगी है. जो कि अभी हाथ के अंदर ही फंसी हुई है. गोली अंदर फंसे रहने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है.

मुंगेर में अमीर को मारी गोली: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत सर्वे अमीन नीतीश कुमार को उनके पड़ोसी ने जान मारने की नियत से गोली मार दी. गोली उनके बाएं हाथ के ऊपर कोहनी के पास लगी है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफेर कर दिया है.

चिकित्सक केशव कुमार निराला ने बताया कि गोली अंदर ही फंसी हुई है.गैर मजरुआ जमीन को लेकर विवाद:घटना के संबंध में जख्मी नीतीश कुमार ने बताया कि वह बांका के फूलीडूमर प्रखंड में कार्यरत हैं. अपने गांव आ रहा था. अपने घर के सामने पहुंचने वाला ही था कि पड़ोस के मुनेश्वर यादव के घर के पास पहुंचा ही था कि उनका पुत्र मृत्युंजय यादव गोली चल दी. मृत्युंजय का बेटा मंगेश कुमार भी उसके साथ में था.

तीन हमलवरों ने की फायरिंग:दरअसल, विवाद का कारण घर के पास गैर मजरुआ आम जमीन है. कुछ दिन पहले उस जगह पर बरसात का पानी जमा था. जमीन पर जमा कीचड़ को हमने हटाया था. कीचड़ हटाने के दौरान इस कार्य के लिए मुझे एक सप्ताह पहले जान से मारने की धमकी दी थी. गोलीबारी ने हमलावर की संख्या तीन थी.”मुंगेर में अमीन पर गोली चली है. गोली उसके हाथ में लगी है.

जख्मी को तत्काल तारापुर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है. जख्मी के परिजनों द्वारा अब तक मामले में आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.नीतीश कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष

20 अगस्त से चल रहा जमीन सर्वे: बता दें किराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से बिहार में 20 अगस्त से जमीन सर्वे का काम शुरू हुआ है, लेकिन सर्वे शुरू होने के साथ ही राज्य में बवाल मच गया. कहीं भ्रष्टाचार का तो कहीं जबरन जमीन दखल का मामला सामने आ रहा है. कानून व्यवस्था और जमीन विवाद का मुद्दा सामने आ रहा है. है. वहीं जमीन के पट्टीदारों के बीच न केवल कई जगह से मारपीट की खबरें आ रही हैं.

यह भी पढ़े

गया में अपराधियों ने बालू घाट संचालक के मुंशी को मारी गोली, मौत के बाद लूटपाट कर हो गए फरार

अब ‘अंधा’ नहीं होगा कानून! न्याय की देवी की आंखों से पट्टी हटा

मनोहरचंद गुप्त रिविलगंज प्राथमिक शिक्षक संघ कमेटी के प्रखंड अध्‍यक्ष बने 

इस दीपावली   Wax Tealight Candles से सजाएं अपने घरों को, मात्र 150 रूपये में 

90 रूपये में  इस दीपावली अपने घरों को LED Power Pixel Serial String Light से सजाएं, amazon दे रहा है बंपर छूट

दशहरा स्पेशल सेल में औधे मुंह  गिर गया Best 5G Smartphones की कीमत, 15000 रुपये से कम में बिक रहे धांसू  ब्रांड

मूर्ति विसर्जन के दौरान 35 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई

बच्चियों के बेहतर तालीम देकर बनाया जा सकता है बेहतर समाज -डॉ अशरफ अली

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!