रघुनाथपुर के पतार बाजार में पड़ोसी ने युवक के सीने में मारी गोली‚ पटना रेफर
घटनास्थल पर पुलिस पहुची.हालात पर किया काबू
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र का सबसे अतिसंवेदनशील एरिया पतार बाजार में सोमवार की सुबह दरवाजे पर बैठे 22 वर्षीय सलमान नाम के युवक को पड़ोसी द्वारा सीने में धाय-धाय चार राउंड गोली मार दिए जाने की खबर सुनते ही बाजार के दुकानो की शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।घायल युवक बाजार निवासी मजीद मिया का पुत्र बताया जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सलमान हसन अपने दरवाजे पर बैठा था तभी पड़ोसी साबिर अली आकर धाय-धाय चार राउंड गोली चलाया जो सलमान के सीने पर लगी और सलमान वही जमीन पर धड़ाम से गिर गया।आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल सलमान को स्थानीय रेफ़रल अस्पताल में ले जाया गया.घायल की हालत को देखते हुए रघुनाथपुर के डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया।खबर लिखे जाने तक प्राप्त सूचनानुसार घायल सलमान को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया हैं।
पतार बाजार में गोलीबारी की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर बिगड़ने वाले हालात को काबू में लिया.साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए।बता दे कि गोली लगने से घायल सलमान पतार बाजार में ही मुर्गा कटर का काम करता है और गोली मारने वाले के साथ पूर्व से विवाद है।थाने को लिखित शिकायत नही मिलने के कारण इस सम्बंध में कोई मामला दर्ज नही हुआ था।पतार बाजार में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई हैं।
यह भी पढ़े
नये भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल.
किस तरह काम करता है यह डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन,PM मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI.
शिवभक्तों ने घोघारी नदी से जल भर कर दुमदुमा शिव मंदिर में किया जलाभिषेक