पड़ोसी दुकानदार ने ही रची थी रंगदारी की साजिश, 5 लाख नहीं देने पर हुई थी गोलीबारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में लूटपाट और रंगदारीमांगने के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन किसी ना किसी जिले से ऐसा एक मामले सामने आ ही जा रहा है. ताजा मामला वैशाली जिले के कटहरा ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
चार आरोपी गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली के कटहरा ओपी थाना क्षेत्र में रंगदारी और फायरिंग मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दो पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि रंगदारी की साजिश पड़ोसी दुकानदार ने ही रची थी. इसका खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कटहरा ओपी में दर्ज कराया मामला:दरअसल, 25 अक्टूबर 2023 को कटहरा आप थाना क्षेत्र के चेहरा कला निवासी ब्रजकिशोर शर्मा से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. साथ ही मौके पर गोलीबारी की घटना भी हुई थी. इसको लेकर कटहरा ओपी में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस जब मामले की जांच में जुटी तो पता चला कि उनके सामने के ही ज्वेलरी शॉप चलने वाले एक व्यक्ति ने सारी साजिश रची है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस:इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि शेखपुरा कंचन चौक के पास आम के बगीचे में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अपराधी अंधेरे का मौका उठाकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तलाशी के क्रम में दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक काले रंग का बाइक बरामद हुआ है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु उर्फ हेमंत, प्रिंस कुमार और रोशन कुमार गौरौल के कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि अनिमेष कुमार सदर थाना क्षेत्र के सेदुआरी गांव का रहने वाला बताया गया है.25 अक्टूबर को रंगदारी और गोलीबारी की घटना सामने आई थी. की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ महुआ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
इस घटना में शामिल 4 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के बरामद की गई है. मोबाइल के माध्यम से यह 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. जिसने रंगदारी मांगी थी उनका एक फर्नीचर का दुकान है उनके सामने ही एक व्यक्ति जो गिरफ्तार हुआ है उसका ज्वेलरी का दुकान है दोनों के बीच में पूर्व में विवाद भी हुआ था.
रवि रंजन कुमार, वैशाली एसपी.
यह भी पढ़े
पड़ोसी दुकानदार ने ही रची थी रंगदारी की साजिश, 5 लाख नहीं देने पर हुई थी गोलीबारी
सरदार पटेल की जयंती आज, राष्ट्रीय एकता के लिए हमेशा याद किये जाएंगे
शक्ति सुंदरम बने युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव
मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत करेगा