नेपाल: काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का टायर फिसल गया. विमान में चालक समेत 19 यात्री सवार थे. राहत बचाव का काम जारी है.
सौर्य एयरलाइंस का ये विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा को उड़ान भर रही थी. इसी दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया. इसमें चालक समेत कुल 19 लोग सवार थे. ये विमान हादसा सुबह के लगभग 11 बजे हुआ.
नेपाल में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ होते ही शौर्य एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू में दुर्घटनाग्रस्त; 18 लोगों की मौत
काठमांडू :- नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 18 शव बरामद किये गये हैं।विमान में सवार थे 19 लोग काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है। पायलट को ले जाया गया अस्पताल हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है।
पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। वहां मौजूद लोगों ने बताया हादसे से पहले का मंजर काठमांडू पोस्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। वायरल वीडियो में हवाई अड्डे पर धुएं के घने गुबार देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़े
लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल समेत पांच दोषियों को 5-5 साल की सजा
विधानसभा घेराव करने गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल
बिहार में पेपर लीक पर 10 साल की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना: एंटी-पेपर लीक विधेयक विधानसभा से पास
हवन,पूजनादि के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
जमुई में हनी ट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने दो युवकों का किया अपहरण