नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में

नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के तत्वावधान में संचालित गांधी मजहरुल हक सद्भावना टूर्नामेंट के तहत बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में शुक्रवार को ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मां कामख्या फुटबॉल क्लब बक्सर व सिरहा नेपाल के बीच खेला गया.

इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि गरीब हॉस्पिटल के संचालक डॉ अशरफ अली पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, डॉ गनजफर सिद्दीकी, मिर्जा अली अख्तर,बब्बू बाबू, मिर्जा डॉ सरफराज, सूर्यवंशम् हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आरके सिंह, मुखिया सबील अहमद,अध्यक्ष महताब खान, सुनील चंद्रवंशी, लक्की बाबू आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।खेल के पहले हाफ में सिरहा नेपाल ने हाफ टाइम खत्म होने के ठीक पहले मां कामख्या फुटबॉल क्लब, बक्सर खिलाफ एक गोल दागदार बढ़त बना ली।

सिरहा,नेपाल की टीम की जीत अंत तक बरकरार रही। इस तरह सिरहा, नेपाल की टीम ने बक्सर की टीम को एक-शून्य से हराकर शनिवार को होने वाले सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस मौके  डॉ अशरफ अली, सुनील चंद्रवंशी, डॉ नूरुल हक,लक्की बाबू,नेयाज अहमद,मुखिया मो इम्तियाज, डॉ आरके सिंह, रिंकू तिवारी,बच्चा सिंह, पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, शमीम अहमद खान,दामोदर जयसवाल, गुड्डू सोनी ,तारकेश्वर शर्मा, हरेंद्र सिंह, देवराज चौधरी, चुल्ली खान, महताब तौवाब, रहीमुद्दीन खान, भोलू खान,आमिर आजम,नमाजुद्दीन खान,हरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मंचासीन थे.

वहीं उद्घोषक की भूमिका बसीर अहमद उर्फ लालबाबू ने निभायी। जबकि मुख्य रेफरी का दायित्व मोहन कुमार, सहायक रेफरी दिनेश कुमार सुमन व मोहन कुमार ने निभाया। शनिवार को ग्रुप-बी का सेमी  फाइनल मैच सिरहा, नेपाल व चाईबासा ,झारखंड  के बीच खेला जायेगा. गोल दागने वाले नेपाल के खेलाड़ी एस थापा को पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम व तारकेश्वर शर्मा ने 1500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया।

यह भी पढ़े

क्या भारतीय जल संकट का सामना कर रहे हैं?

 यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें  

प्रगतिशील किसान शिव प्रसाद सहनी राष्ट्रीय अवार्ड अध्येता किसान अवार्ड से हुए सम्मानित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!