लकवा से पीड़ित महिला को इलाज के लिए पुलिस को आवेदन दे भतीजा ने लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के कन्हैया राय पिता स्व. रामेश्वर राय ने सारण जिला के जनता बाजार थाना में 14 मार्च को आवेदन देकर अपनी फुआ शिमरिखा कुँवर पति स्व. सगम राय,ग्राम-पंडितपुर बाजार को इलाज कराने की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में बताया है कि 50 दिनों से मेरी फुआ लकवा से पीड़ित हो गई है। जब से इनके पड़ोसी सामबहादुर राय व चन्द्रिका राय ने बंधक बनाकर कर रखा है।तथा न ही समय से भोजन
देता है न ही सही से सेवा कर रहा है। जब हम अपनी फुआ का इलाज कराने के लिए किसी डॉक्टर के पास ले जाना चाहते है तो दोनों लोग और गांव अन्य लोग हमकों नहीं ले जाने देते है तथा मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।14 फरवरी को थाना में आवेदन देने के बाद कोई करवाई नहीं होने पर 15 मार्च को सारण एसपी/डीएम को मेल के द्वारा इसकी सूचना देकर दोनों पड़ोसियों के चुंगुल से निकाल कर इलाज कराने की के लिए दूसरे जगह व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है।इसके बाद भी न्याय नही मिलने पर उन्होंने ने बताया कि यदि मेरी फुआ को कोई संतान नहीं जिसके कारण उन्होंने ने पड़ोसी सामबहादुर राय को यह कहते हुए सम्पति रजिस्ट्री कर दी है कि जबतक मैं जीवित रहूंगी तबतक मेरी रहेगी। उसके बाद भी ये लोग जल्द मेरी फुआ की हत्या कर सम्पति को हड़पने का आरोप लगया है।
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में