भतीजा की बारात जा रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के पश्चिमी हरिहांस निवासी सुरेन्द्र भगत की बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे बारात जाने के क्रम में सड़क एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर फरीदपुर हनुमान मंदिर के समीप रात्रि में सड़क एक्सीडेंट में बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके कारण सड़क पर ही उसकी मौत हो गई थी । मृतक राम एकबाल भगत का पुत्र सुरेन्द्र भगत उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जाता है। वह अपने भतीजे की बारात में सम्मिलित होने अकेले बाईक से जा रहा था तभी वह फरीदपुर पहुंचा ही था कि आंदर के तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिस कारण मौके पर ही बाईक चालक की मौत हो गई। बारात पश्चिमी हरिहांस गाँव से आंदर थाने के पतेजी गांव में जा रहा था।
घटना के बाद रात्रि का लाभ उठा कर बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फरार होने में सफल रहा । एक्सीडेंट होने की ग्रामीण लोगों की जानकारी मिलते ही उन्होंने हुसैनगंज थाने की पुलिस को सूचना दिया । हुसैनगंज थाने की पुलिस ने सूचना मिलते ही शीघ्र घटना स्थल पर पहूुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया । इधर जैसे ही मौत की खबर मृतक के घर वालों को मिली कि उसके परिजनों में रोने चिखने सेे कोहराम मच गया । मृतक के घर में खुशी का माहौल कुछ ही क्षण में गम में बदल गया । सभी ग्रामीणों , सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी परिजन भागते हुए सदर अस्पताल सीवान पहुंचे वहाँ पर पोस्टमार्टम के पश्चात् पुलिस शव को उसके परिजनों को सौंप दिया । गुरूवार को मृतक के शव का दाह संस्कार हरिहांस गाँव में उसके परिजनों द्वारा कर दिया गया । वहीं एक्सीडेंट के संबंध में स्थानीय थाने में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है । उधर इस घटना की जानकारी लड़की पक्ष वालों को शादी की रस्म पूरी होने के बाद दी गई ताकि शादी की रस्म में किसी प्रकार की विघ्न उत्पन्न नहीं हो पाये । मृतक सुरेन्द्र कुमार भगत चार भाइयों में सबसे छोटा था । सभी भाई विवाहित बताये जाते हैं । वहीं मृतक के दो पुत्र अंकुश कुमार (20 वर्ष) एवं लवकुश कुमार (18 वर्ष) हैं । दोनों ही पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं । परिजनों द्वारा बताया गया कि सुरेन्द्र भगत आरा जिला में रह कर प्राइवेट कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता था वह एक सप्ताह पूर्व शादी मेें शामिल होने घर आया था।
यह भी पढ़े
ऑनलाइन न्यूज़ पब्लिशर्स को 15 दिन का समय,नियमों के अनुपालन की जानकारी देने के लिए कहा.
प्रत्येक दिन 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण की तैयारी: डॉ. वीके पॉल.
बिहार में गहराता जा रहा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, इन जिलों में भारी बारिश के आसार