महावीरी विजयहाता में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर का गौरव माने जाने वाले विद्यालय,महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता ,सीवान के विशाल सभागार में आज महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक, भारत रत्न, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन तथा कृतियों पर प्रकाश डालते हुए उनकी जयंती मनाई गई।
अनेक छात्र-छात्राओं ने नेताजी को स्मरण करते हुए संभाषण किया तथा आजाद हिन्द फौज से जुड़े गीत गाए । प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी ने छात्रों से नेताजी के जीवन एवं त्याग से प्रेरणा लेकर संकल्पित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य मंगलदेव राय सहित अनेक आचार्य बंधु-भगिनियों ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों को प्रस्तुत किया।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इनमें मुरली मनोहर मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, हरिराम शर्मा, आशुतोष पाण्डेय, ज्यूत चक्रवर्ती, सुधा पाण्डेय, अर्चना सिंह,ज्योति साह और ऋचा गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही।
यह भी पढ़े
दो दिवसीय संत समागम एवं भंडारा के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में
कमलेश कुमार सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष बने
पानापुर की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
मशरक की खबरें : स्कूली खेल प्रतियोगिता में उतीर्ण छात्रों को किया गया पुरस्कृत
ब्रिटिश कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया