नेतवार निवासी राकेश पांडेय पर उनकी सासु मां ने दहेज उत्‍पीडन का मामला दर्ज करने का दरौली थाना में दिया आवेदन

नेतवार निवासी राकेश पांडेय पर उनकी सासु मां ने दहेज उत्‍पीडन का मामला दर्ज करने का दरौली थाना में दिया आवेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

राकेश पांडेय पूर्व एमएलसी टुन्‍ना जी पांडेय के है चचेरे भाई, दोनों में चल रहा है विवाद

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)/:

थाने में आवेदन देने जाती राकेश पांडेय की पत्‍नी और सासु मां

सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव निवासी राकेश पांडेय पिता अशेशर पांडेय पर स्‍थानीय थाना में दहेज उत्‍पीड़न, मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन सारण जिले के एकमा थाना के खानपुर निवासी पानालाल मिश्रा की पत्‍नी सुमित देवी ने दिया है।

थाना को दिए आवेदन में समिता देवी ने कहा है किमेरी बेटी की शादी  वर्ष 2015 में  नेतवार निवासी राकेश पांडेय के साथ  हुई।  मेरी बेटी गूंगी  है

लेकिन राकेश पांडेय की दूसरी शादी मेरी पुत्री से हुई। क्‍योंकि पहली शादी जिससे हुई थी उसकी मृत्‍यु हो जाने के कारण मेरी पुत्री से हुई। शादी के समय  मैने सामर्थ के अनुसार दहेज दिया लेकिन शादी के बाद राकेश पांडेय मेरी बेटी को मारने पीटने लगे और दहेज में स्‍कार्पियों की मांग करने लगे।  इसकी सूचना मिलने पर नेतवार गांव जाकर  इस  संबंध में बात चीत किया लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं सुनी।

उन्‍होंने कहा है कि राकेश पांडेय का अपने छोटे भाई मृत्‍युंजय पांडेय के पत्‍नी के साथ गलत संबंध है। इस कारण वे मेरी लड़की को अपने छोटे भाई के साथ रहने के लिए दबाव बनाते थे जिस कारण मेरी पुत्री वहां से मेरे घर आ गयी। इस संबंध में सीवान अदालत में परिवाद भी चल रहा है।

आवेदन में कहा है कि गत एक दिसंबर को राकेश पांडेय खानपुर जांकर अपनी पत्‍नी को मेरे साथ लेकर घर आये लेकिन रास्‍ते में  बवना गांव से आगे मुझे गांडी में बांध कर मेरे सामने ही मेरे बेटी के साथ शरीरिक संबंध बनाएं उसके बाद हम दोनों को मारपीट कर वहीं छोड़ कर चले गये।

पीडि़त महिला  ने दरौली थाना में आवेदन देकर राकेश पांडेय पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग किया है।

कौन है राकेश पांडेय –  राकेश पांडेय विगत छह माह से सोशल मीडिया में चर्चा पर है। यह सीवान के पूर्व एमएलसी टुन्‍नाजी पांडेय के चचेरे भाई है। पूर्व एमएलसी और इनके बीच पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर एक मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान अडियो वायरल हुआ था। अभी दो दिन पूर्व राकेश पांडेय की बहन ने दरौली थाना में आवेदन देकर पूर्व एमएलसी टुन्‍नाजी पांडेय पर अपने घर में रखे पचास लाख रूपया  घर का ताला तोड़कर चुरा लेने का आरोप लगाया था। हालांकि दरौली थानाध्‍यक्ष ने इस संबंध में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्‍थल का जांच किया तो घर का ताला टूटा हुआ नहीं था बल्कि उस घर पर जंगल उपजे हुए है।

यह भी पढ़े

संभावनाओं की खान, मेरा सिवान!

ममता बनर्जी ने मुंबई में बैठकर गाया आधा अधूरा राष्ट्रगान!  मामला तूल पकड़ा  

DSP ने महिला कॉन्स्टेबल  के साथ किया रेप , मामला दर्ज

खिड़की तोड़ नकदी सहित लाखों के सामान की चोरी 

कॉपी जांचे वाला मास्टर कॉपी पर लिख दिहलें कि “विद्यार्थी मास्टर ले बढ़िया बा ।”

सीवान के लाल वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा के जन्‍मदिन पर विशेष  

भूमि विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता,13 नामजदों को भेजा गया जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!