मोतिहारी में बेरोजगारों को ठगने वाली नेटवर्किंग कंपनी सील, मास्टरमाइंड एनामुल की तस्वीर आई सामने
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के रक्सौल में बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले एक संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की गई है. आयुर्वेदिक नेटवर्किंग कंपनी के नाम पर ठगी, बंधक बनाने और शोषण करने के आरोप में पुलिस ने कार्यालय को सील कर दिया है. रक्सौल के एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित के निर्देश पर पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मिलकर यह कार्रवाई की.
एसएसबी 47वीं बटालियन पटोका, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और रक्सौल थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 568 युवाओं को मुक्त कराया. इनमें 79 नाबालिग लड़के और 4 किशोरियां भी शामिल थीं. सभी नाबालिगों को जिला बाल कल्याण समिति पूर्वी चंपारण को सौंप दिया गया और उन्हें बाल गृह मोतिहारी एवं बेतिया में रखा गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री शिवाक्षी दीक्षित मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू किए गए बच्चों और युवाओं की आपबीती सुनी. उन्होंने तुरंत ही फर्जी आयुर्वेदिक नेटवर्किंग कंपनी का कार्यालय सील करने का आदेश दिया. कोरियाटोला स्थित कंपनी का दफ्तर अंचलाधिकारी और पुलिस की टीम ने सील कर दिया, साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त किए गए.रक्सौल थाना प्रभारी राजीव नंदन सिन्हा ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नवादा, बेगूसराय और रोहतास जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने कंपनी संचालक और इस ठगी के मास्टरमाइंड एनामुल हक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है,प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने रेस्क्यू किए गए बच्चों की काउंसलिंग की. उन्होंने बताया कि कंपनी के लोग युवाओं को किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने से रोकते थे.
उन्हें प्रोडक्ट सेलिंग के नाम पर साइकोलॉजी पढ़ाकर मानसिक रूप से तैयार किया जाता था. बड़े-बड़े सपने दिखाकर उन्हें फंसाया जाता था. मोबाइल फोन के सभी कॉन्टैक्ट्स को कॉल कर नए लोगों को जोड़ने की हिदायत दी जाती थी, ताकि अधिक लोगों को जोड़ने पर वेतन में बढ़ोतरी का लालच दिया जा सके.
इस ऑपरेशन में एसएसबी 47वीं बटालियन रक्सौल के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार कृष्णा, असिस्टेंट कमांडेंट नेहा सिंह समेत 100 जवान शामिल थे. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप कार्जी, हेड कांस्टेबल अरविंद द्विवेदी, मिक्की कुमारी और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की आरती कुमारी ने भी अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता, आदापुर और सुगौली के श्रम पदाधिकारी और रक्सौल थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी भी कार्रवाई में शामिल रहे.
यह भी पढ़े
धूम धाम से मनाया गया श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137 वाँ जन्म महोत्सव
सिधवलिया की छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन, प्राप्त किए अच्छे अंक
बगौरा के अगस्त दूब ने लहराया परचम।