अति विश्वास कभी न कीजिए : वफादार नौकर ने अपने मालिक को लगाया 36 लाख का चूना
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
किसी ने कहा है कि विश्वास कीजिए, लेकिन अतिविश्वास कभी नहीं कीजिए. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) के सत्यम ट्रडर्स के मालिक के साथ हुआ. उनके नौकर ने उन्हें पहले विश्वास में लिया. इसके बाद धोखाधड़ी (Fraud) कर धीरे-धीरे चार सालों में 36 लाख का चूना लगा दिया. इसकी जानकारी होते ही ट्रेडर्स के मालिक के पैरो तले जमीन खिसक गई. फिर उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर फिलहाल आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
झांसी जिले के सीपरी बाजार थानान्तर्गत सर्व नगर निवासी कमल किशोर की शहर कोतवाली क्षेत्र में सत्यम ट्रेडर्स की दुकान है. इसकी मालिकन मीना टहलवानी हैं. कमल किशोर ने शहर कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी दुकान पर कृष्णपाल निवासी तालपुरा नाम का युवक लगभग 10 वर्षों से एकाउंटेंड के पद पर कार्यरत था. एकाउंटेंड होने के कारण वह ट्रेडर्स के सभी खातों की देख-रेख करता था. वह भी उस पर काफी भरोसा करता था. लेकिन साल 2017 में अचानक कृष्णपाल के मन में लालच उठा . फिर उसने शुरु किया शातिर खेल.
ऐसे किया लाखों का घोटाला
कमल किशोर के मुताबिक लालच में आकर कृष्णपाल ने कई बार में लगभग 36 लाख रुपयों का गबन कर दिया. इसकी जानकारी उन्हें उस समय हुई जब उनकी दुकान में काम करने वाली महिला जूनियर एकाउंटेंड ने खातों में हेराफेरी होना बताया. इसे गम्भीरता से लेते हुए जब खातों का लेन-देन मिलाया गया तो हकीकत सामने आ गई. इसमें पता चला कि कृष्ण पाल ने अपनी पत्नी रेखा के खाते में भी कई बार रुपयों का ट्रांसजेक्शन किया है. इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी कृष्णपाल को गिरफ्तार कर कार्रवाई की. वहीं दूसरी ओर जूनियर एकाउंटेड ने भी आरोपी कृष्णपाल के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण उसकी पत्नी का कहना है कि कृष्णपाल पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़े
इंटक के महामंत्री पद पर अखिलेश पाण्डेय का हुआ मनोनयन
बिहार में 36 हजार नियोजित शिक्षकों की नौकरी खतरे में, जानिए क्या है पूरा मामला
मैरवा में दो नाबालिगों की करवा रहे थे शादी, पुलिस ने मां-बाप को लिया हिरासत में
दरौंदा में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, तरह-तरह की हो रही है चर्चाएं
पचरूखी में देह व्यापार में संलिप्त लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया