NSA अजित डोभाल के करीबी माने जाते हैं सीबीआई के नए चीफ सुबोध कुमार जायसवाल

 

NSA अजित डोभाल के करीबी माने जाते हैं सीबीआई के नए चीफ सुबोध कुमार जायसवाल

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नए सीबीआई निदेशक बने सुबोध कुमार जायसवाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का करीबी माना जाता है। अब तक सीआईएसएफ के मुखिया के तौर पर काम करने वाले जायसवाल के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनने से इनकार कर दिया था। सूत्रों के हवाले से द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वह दिल्ली सरकार के साथ राजनीति में नहीं उलझना चाहते थे। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर उनके दिल्ली आने से पहले ही उनके साथी यह मानते थे कि वह किसी बड़े रोल के लिए बने हैं।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पद से किया था इनकार
महाराष्ट्र काडर के सुबोध कुमार जायसवाल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो सूबे के डीजीपी भी रह चुके हैं। जायसवाल को 2018 में मुंबई के पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई थी। तब भी एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अजित डोभाल से चर्चा के बाद ही उन्हें इस अहम पद के लिए चुना गया है। इसके बाद उन्हें डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि महाराष्ट्र की सत्ता में महाविकास अघाड़ी के आने के बाद से ही असहज महसूस कर रहे थे। इसके बाद से ही वह केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर जाने के इच्छुक थे। इसी बीच उन्हें दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने सीआईएसएफ का डीजी बनना ज्यादा सही समझा था।

रॉ और आईबी में भी काम का है लंबा अनुभव
सुबोध कुमार जायसवाल को पुलिस के अलावा खुफिया मामलों का भी अच्छा अनुभव है। वह आईबी में नौकरी के साथ ही करीब 9 सालों तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ में भी काम कर चुके हैं। उनके करीबी मानते हैं कि सीबीआई निदेशक के पद के लिए वह उपयुक्त हैं। उन्होंने अब्दुल करीम तेलगी के केस की भी जांच की थी, जिसे बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके अलावा भीमा कोरेगांव केस से भी वह जुड़े थे। जायसवाल ने उस दौर में एसपीजी में काम किया था, जब ग्रुप को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी।

यह भी पढ़े

6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, शव को पेड़ से बांधकर आरोपी फरार

पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला

संजीव हत्याकांड के आरोपितों में से पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

बसंतपुर में लकडाउन के उल्लंघन करने पर चार दुकाने सील 

कानून की अनदेखी पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआइ स्वतंत्र – सुप्रीम कोर्ट.

गुफा में हजारों साल से रखा है अकूत खजाना,कहाँ?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!