सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी  

सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतिदिन 75 हजार लीटर उत्पादन करने वाली एथेनाल फैक्ट्री भी शामिल है। यह बातें बिरला सुगर इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखर नोपानी ने शुक्रवार को सिधवलिया में कही।

वे नवनिर्मित एथेनाल फैक्ट्री व चीनी मिल का निरीक्षण कर रहे थे। दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे चेयरमैन का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां दो उद्योग स्थापित होने से इलाके के लोगों को रोजगार मिल रही है। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक जमीन में उन्नत किस्म के गन्ने की फसल लगाने की अपील की। ताकि मील की क्षमता और बढ़ाया जा सके।

एडवाइजर चांद बिहारी पटोदिया ने कहा कि सिधवलिया में संचालित एथेनाल फैक्ट्री जिले का पहला कारखाना है। जो 75 हजार लीटर एथेनॉल का प्रतिदिन उत्पादन कर रही है। चेयरमैन व एडवाइजर ने चीनी मिल के प्रयोगशाला, डोंगा, स्टोर, रिफाइनरी, आरओ प्लांट, ड्रायल हाउस सहित अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया।

जबकि एथेनाल फैक्ट्री के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व चेयरमैन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर चंद्रमोहन सिंह, चीनी मिल के जीएम शशि केडिया, एजीएम आशीष खन्ना, एथेनाल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, गन्ना विभाग के एजीएम आरके सिंह, फाइनेंशियल मैनेजर दीपक राजगढ़िया, टेक्निकल मैनेजर ओपी सिंह, राजीवन पिल्लई सहित दोनों फैक्ट्रियों के कई अधिकारी व कामगार मौजूद थे।

 

सरेया पहाड़ गांव में छापेमारी कर 99. 33 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में छापेमारी कर 99. 33 लीटर देसी शराब के साथ महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव के दो शराब बेचने के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में छापेमारी कर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव के निरंजन प्रसाद साहनी और राजू प्रसाद सहनी को 99. 33 लीटर देसी (बंटी बबली ) शराब बरामद किया तथा उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया l वही, शराब बेचने के आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद किया है l

यह भी पढ़े

रूस के लैब में क्यों किया जा रहा चार लाख साल पुराने वायरस को जिंदा?

जलालपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने औचक निरक्षण किया

अगले 90 दिन दुनिया पर हैं भारी, भारत में कैसी है तैयारी?

दरौली विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान

  भोजपुर में मैच जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर युवकों ने लगाई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे , पांच गिरफ्तार

जेल में कैदी बना रहे खादी के कपड़े : बनास महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बने उत्पाद

सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!