दो हजार करोड़ की लागत से नया फ़ॉर लोन पुल का होगा निर्मा

दो हजार करोड़ की लागत से नया फ़ॉर लोन पुल का होगा निर्माण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

परसा अमनौर खैरा गरखा तरैया बाईपास निर्माण की हुई स्वीकृति प्राप्त,सांसद रूढ़ी

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने विपक्ष द्वारा किया गया बिहार बन्द को दुर्भाग्य पूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता का ब्यवहार निदनीय है।लोकसभा हो या विधानसभा अपना बात रखने का एक प्लेटफार्म है।सरकार राज्यहित में सदन में बिल लाई,इसमें प्रतिपक्ष के द्वारा बाधा उतपन्न करना निदनीय बताया।शुक्रवार को अपने आवासीय परिसर में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।इस दौरान इन्होंने कहा की सत्रहवीं लोक सभा का पचवा सत्र समाप्त हो गया,इस सत्र में सारण जिला के सभी विषयो पर सदन में हमने चर्चा किया।इसमें से कई योजनाओ की स्वीकृति भी मिली। सारण के खाते में पुल पुलिया के साथ कई प्रखंडो के बाईपास की स्वीकृति मिलने की बात बताई।उन्होंने कहा कि रेवा गंडक नदी पर पी डव्लू डी से निर्मित पुराण पुल है।दो हजार करोड़ की लागत से फोर लैंड पुल का जल्द निर्माण होगी।इससे दो फायदे होंगे छपरा से मुजफ्फरपुर आने जाने का सबसे सुलभ मार्ग होगा दूसरा इंग्लैंड वाटर मेज 37 सोनपुर से नेपाल के डुमरिया घाट तक जहाज चलना है जो नेपाल तक माल पहुचाना है।उसका भी परिचालन हो सके।इसके साथ परसा गरखा तरैया अमनौर में बाईपास की स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है।सोनहो शीतलपुर पथ के केंद्र बिंदु पर आये दिन काफी सड़क दुर्घटना होते रहती है।जिसकारण वहा ओभर ब्रीज का निर्माण किये जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि सदन में स्वस्थ्य सम्बंधित समस्याओ के मुधा भी उठाया।इसके पूर्व सारण के जिलाधिकारी डॉ निकेश राम चन्द्र देवरे के साथ दिशा समिति की बैठक को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। बिकाश योजनाओ की समीक्षा की गई।बताया गया कि नौ या दस अप्रैल को दिशा समिति की बैठक हो सकती है,जिसमे सारण के बिकाश योजनाओ पर चर्चा होगी।इस दौरान भाजपा नेता राहुल राज,राकेश कुमार सिंह,सतेंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़े

पूर्व आईपीएस का सनसनीखेज आरोप, सीएम आवास में छिपा है शराब तस्कर हंस लाल!

घर में घुसकर दिनदहाड़े प्रखंड प्रमुख के पति को गोलियों से भूना 

PM मोदी ने मुजीबुर रहमान को दिया गांधी शांति सम्मान

IPL 2021 और ऑनलाइन सट्टेबाजी में वृद्धि

*वाराणसी में जल्‍द दि‍खने लगेगा बड़ा बदलाव, स्‍मार्ट सि‍टी के तहत मूर्त रूप लेने जा रहे ये 7 बड़े प्रोजेक्‍ट*

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के बड़े भाई महावीर राय  की हार्ट अटैक से हुई मौत

गोपालगंज की खबरें :   कोट नरहवा गांव में  युवती की हत्या कर शव फेंक दिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!