परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नई पहल किट का किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)*:
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण एवं सीमित परिवार के प्रोत्साहन के के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई पहल किट का वितरण आशा कार्यकर्ताओं को किया गया।
आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषक क्षेत्र में नव विवाहित दंपतियों को नई पहल किट का वितरण कर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण तथा 2 बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिए किट का वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि नई पहल किट में एक जूट बैग, विवाह पंजीकरण फार्म, जागरूकता पेंपलेट, एक छोटा बैग, तौलिया, कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो सेट रूमाल व एक छोटा शीशा शामिल होगा। इसके अतिरिक्त बैग में गर्भ निरोधक गोलियां एवं प्रेग्नेंसी जांच किट भी शामिल है।
जिससे गर्भ निरोधक संसाधनों के उपयोग को लेकर जागरुकता बढेगी। साथ ही प्रेग्नेंसी जांच किट से एक निश्चित समय से पहले गर्भधारण से बचा जा सकेगा। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार समेत आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े
एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान की महिला राजनयिक के पास से मिला तस्करी का 18.6 करोड़ का गोल्ड
क्या संविधान में राज्यपाल जी को विशेष छूट (इम्यूनिटी) है?
संदेश@पार्टियों के चुनाव चिन्हों की तर्ज पर मिठाई बन रही है
भारत की रुचिका कम्बोज ने पाकिस्तान को UNGA में दिया करारा जवाब!