Digital Policing के तहत नागरिको के सुविधा हेतु गोपालगंज पुलिस की नई पहल
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
स्मार्ट पुलिसिंग के तहत वर्ष 2023 में गोपालगंज पुलिस के द्वारा वेबसाईट और एप्प लॉन्च किया गया था। जिसमें कई तरह की नागरिक सेंवाए ऑनलाइन शुरू कि गई थी और इस वर्ष 2024 में Digital Policing के तहत तीन अन्य सुविधा प्रदान किया गया है जो निम्न है-
Digital Policing
1. ई-सनहा इसके अंतर्गत खोया सामान / वस्तु (मोबाइल, कागजात इत्यादि) नागरिको को स्टेशन डायरी इंट्री कराने के लिए थाना जाने की आवश्यकता नहीं है। वे वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सनहा दर्ज कर सकते है, इसकी ई-प्रति ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी।
2. मिशन सुरक्षा के तहत (किरायेदार, कर्मचारी, नौकर इत्यादि) के सत्यापन संबंधित सूचना- गोपालगंज जिला एवं जिला के बाहर के लोगो (किरायेदार, कर्मचारी, नौकर इत्यादि) की सत्यापन कि सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मालिको को वेबसाइट पर जाकर फॉम भरना है, जिसे संबंधित थाना द्वारा सत्यापन कराकर नागरिको को सूचित किया जाएगा।
3. पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन से संबंधित गोपालगंज जिले की अच्छी खासी आबादी विदेशों में रहती है। हर महीने 6-7 हजार आवेदन पासपोर्ट सत्यापन हेतु पुलिस के पास आते है। सत्यापन से संबंधित जानकारी SMS सर्विस के माध्यम से दी जाएगी।
नागरिको को सत्यापन की स्थिति पता करने हेतु पुलिस ऑफिस और थाना आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगो को घर बैठे सत्यापन से संबंधित सारी जानकारी SMS सर्विस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा
श्रीराम कथा सिखाती है मर्यादा के साथ जीने की कला-महर्षि श्रीदास महाराज
कोपा पुलिस ने फरार चल रहे शराब धंदेबाज को किया गिरफ्तार