बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 13 केंद्रों पर नव साक्षरों का हुआ परीक्षा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के 13 केंद्रों पर नव साक्षरों का रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई । बीइओ श्रवण कुमार ने बिभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि प्रखंड के 13 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था । प्रति केंद्र 20 नव साक्षर परीक्षा में शामिल हुए । सभी केंद्रों के प्रधानाध्यापक को केंद्राधिक्षक बनाया गया था । उन्होंने बताया 10 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा में शामिल नव
साक्षरों ने कांपते हाथों से परीक्षा दिया । कई केंद्रों पर गोद ने अपने बच्चों को लेकर महिलाएं परीक्षा देते देखी गयी । प्रखंड के एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर , राजकीय मध्य विद्यालय भीष्मपुर ,मध्य विद्यालय कौड़िया , मध्य विद्यालय मोरा , मध्य विद्यालय बिठूना आदि में परीक्षा आयोजित की गई ।
यह भी पढ़े
सारण में शनिवार को हुई 63 गिरफ्तारियां.
सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 259 गिरफ्तारियां
डीएम एसपी के नेतृत्व में देर रात से सुबह तक चला सघन अभियान, 40 ट्रकों के साथ अवैध बालू जब्त,
World Cleanup Day:सफाई सभ्यता का अंग है,कैसे?
सितंबर के आखिरी रविवार को क्यों मनाया जाता है विश्व मूक बधिर दिवस?
बड़हरिया की आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका ने दी आंदोलन की चेतावनी
रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बड़हरिया में निकलेगी शौर्य और रामजी की रथ यात्रा