1 जून से लागू हो रहे हैं नए नियम,कहां-कहां होगा बड़ा बदलाव?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नया महीना शुरू होते ही कई नियमों में बदलाव आ जाता है। ऐसे में जब हमें इनकी जानकारी होती है तब तक हमारा नुकसान हो चुका होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एक जून से चेक पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बैंक अगले महीने की पहली तारीख से ‘पाॅजिटिव पे कन्फर्मेशन’ को लागू कर रहा है। हालांकि बैंक ने ग्राहकों को सहूलियत देते हुए कहा है कि 50 हजार से ऊपर के भुगतान पर ही ‘पाॅजिटिव पे कन्फर्मेशन’ का नियम लागू रहेगा। बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार अब आगे से चेक जारीकर्ता को लाभार्थियों की जानकारी पहले से देनी होगी। बैंक का मानना है कि इससे जहां एकतरफ कम समय लगेगा। वहीं, दूसरी तरफ चेक फ्राॅड से भी बचा जा सकेगा।
IFSC कोड में बदलाव
केनारा बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा है कि 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड बदलने जा रहा है। सिंडीकेट बैंक के सभी कस्टमर को अपने ब्रांच से अपडेटेडे आईएफसी कोड के विषय में जानकारी लेने के लिए कहा गया है। केनारा बैंक की तरफ से कहा गया है, ‘सिंडीकेट बैंक के विलय के बाद सभी ब्रांच के आईएफसी कोड में बदलाव किया गया है।’ बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि नए आईएफसी कोड को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
गोल्ड हाॅलमार्किंग नियम
केंद्र सरकार ने महामारी के कारण सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग की समय सीमा को अब 15 जून कर बढ़ा दिया है। कंज्यूमर अफेयर मिनिस्टर पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। पहले इसे 1 जून 2021 से लागू किए जाने की उम्मीद थी। बता दें कि व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री जुड़े ट्रेडर्स ने सरकार से हॉलमार्किंग लागू होने की 1 जून 2021 की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने उनकी ये मांग मान ली है।
ITR की नई वेबसाइट
इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर भी अगले महीने बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट www.incometaxindiaefilling.gov.in पर काम नहीं किया जा सकेगा। 7 जून को सरकार की तरफ से www.incometaxgov.in वेबसाइट लांच की जाएगी। पहले के मुकाबले नई वेबसाइट एडवांस होने के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली भी होगी।
एलपीजी सिलेंडर के दाम
नए महीने एलपीजी के दामों में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की घोषणा करती हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर का दाम 809 रुपये है।
स्माॅल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव
मार्च में पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था। लेकिन तब सरकार ने इसे गलती बताकर वापस ले लिया था। तब सरकार के फैसले को चुनाव से जोड़कर देखा गया था। 1 जून को इसमें भी बदलाव किया जा सकता है। हालांकि नई दरें 30 जून तक लागू हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने की पूरी संभावना है। उनका महंगाई भत्ता अब सीधे 28 फीसद हो जाएगा। इस बढ़ोतरी से उनकी सैलरी में इजाफा होगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि उन्हें उनकी अटकी हुई तीन किस्तें भी चुकाई जाएंगी।
28 फीसद हो जाएगा DA
कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से DA का भुगतान होता है, जब ये 11 फीसद बढ़कर 28 फीसद हो जाएगा। इससे उनकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा। वहीं, कर्मचारियों को सीधे दो साल के DA का फायदा एकसाथ मिलने वाला है, क्योंकि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ा था, फिर दूसरी छमाही यानी जून 2020 में 3 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी, अब जनवरी 2021 में महंगाई भत्ता एक बार फिर 4 फीसद बढ़ा है यानी कुल 28 फीसद हो गया है। बता दें इन तीनों ही किस्तों का भुगतान अभी नहीं हुआ है।
अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है और इसमें 15 फीसद महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है. इस लिहाज से 2700 रुपए महीना सीधे तौर पर सैलरी में जुड़ जाएगा। सालाना आधार पर अगर देखें तो कुल महंगाई भत्ता 32400 रुपए बढ़ जाएगा। दरअसल, जून 2021 के महंगाई भत्ते का भी ऐलान होना है। सूत्रों की मानें तो वह भी 4 फीसद बढ़ने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई को तीन किस्तों के भुगतान के बाद अगले 6 महीने में 4 फीसद का और भुगतान होगा।
ये भी पढ़े….
- भतीजा की बारात जा रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत
- Siwan: पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने किया नमन
- रिमझिम बारिश में भी वी केयर फाउंडेशन ने वितरित किया भोजन समाग्री
- अमर हैं नारद जी,कहीं भी कभी भी प्रकट हो सकते हैं.
- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को हांकने की कोशिश,क्यों-सरकार.