मनान दर्जी हत्याकांड में आया नया मोड़,मृतक पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का मामला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार में हुई मनान दर्जी हत्या के मामले में मृतक मनान मियां की पत्नी हसीना ख़ातून द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराने से हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी हसीना खातून द्वारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जिसमें कैलगढ़ के ही चार लोगों को नामजद किया है। मनान मियां की पत्नी हसीना ख़ातून ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उसका पति मजदूरी कर परिवार का खर्च चलात था। मजदूरी मांगने को लेकर आरोपियों द्वारा कैलगढ़ बाजार के बैंक आफ इंडिया के पास उनसे मारपीट की थी। और जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी।
सभी ने मिलकर उनकी हत्या कर राजदरबार के बगीचे में शव को लटका दिया था।सनद रहे कि शुक्रवार की भोर में बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार स्थित बैंक के उत्तर राजदरबार के बगीचे में मृतक मन्नान का शव मिला था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। जिस गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: G N VALLEY विद्यालय ने बच्चों को कराया शैक्षणिक परिभ्रमण
उत्सव के साथ पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण सम्पन्न
रघुनाथपुर: राज्य स्तरीय तरंग मेंधा उत्सव 2022 में आनंद दुबे ने हासिल किया प्रथम स्थान