Breaking

बीएमपी जवान की मौत में नया मोड़, किसी महिला से था अफेयर

बीएमपी जवान की मौत में नया मोड़, किसी महिला से था अफेयर

लिव-इन रिलेशन में रहने वाले व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, प्रेमिका फरार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बीएमपी जवान संदीप तमांग की मौत मामले में नया मोड़ आया है। चर्चा है कि जवान का शहर की किसी महिला से संबंध था। साथ ही जवान खाने-पीने का भी शौकीन था। इन कारणों से वह अक्सर मंडल कारा से हर शाम बाहर निकल आता और देर रात वापस लौटता था। घटना के दिन 28 जून 2022 को भी वह शाम 05:17 बजे मंडल कारा से बाहर निकला और पूरी रात वापस नहीं लौटा था। पुलिस मामले की जांच के लिए कई घरों में छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, जवान की लाश पुलिस लाइन व मंडल कारा के बीच सड़क के दूसरी ओर पानी से भरे नाले में फेंक दी गई थी। पानी भरे गड्ढे में रात भर पड़े रहने के बाद उसकी बॉडी के भीतर पानी नहीं भरा नहीं था। माना जा रहा है कि नाला में फेंकने से पहले जवान की मौत हो चुकी थी। हालांकि अब तक मौत का कारण पता नहीं चल सका है। इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

संदिग्धों के पकड़े जाने से खुलेगा राज
जवान की मौत का राज पर्दाफाश करने के लिए संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि संदिग्धों के पकड़े जाने पर घटना की रात की पूरी कहानी का खुलासा हो सकता है। पुलिस अब तक इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि जवान की मौत खाने-पीने से हुई। पुलिस अभी जांच कर रही है कि बीमारी के कारण हुई अथवा उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि मृतक के पुत्र आकाश तमांग द्वारा 29 जून की रात नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जवान के बेटे आकाश का आरोप है कि उसके पिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से लाश पुलिस लाइन व मंडल कारा के बीच ठिकाने लगा दी गई। बता दें कि मंडल कारा में प्रतिनियुक्त बीएमपी 01 के जवान संदीप तमांग की लाश 29 जून की दोपहर बरामद की गयी थी। वह 28 जून की शाम से लापता था।

लिव-इन रिलेशन में रहने वाले व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, प्रेमिका फरार

नोएडा के सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव के एक घर में अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने वाला व्यक्ति शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना के बाद से प्रेमिका है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी का कर्मचारी अजय चौहान (24) शनिवार सुबह अपने घर में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि अजय को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अजय मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था और एक युवती के साथ लिव-इन में रहता था।

सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थि कि बरौला गांव में रहने वाले अजय चौहान ने पंखे से फंदा लगा लिया है। अजय को उसके परिचितों ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि अजय कई महीने से एक युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि अजय ने उन्हें बताया था कि वो दोनों पति- पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि अजय एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में कर्मचारी था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस को जांच में पता चला कि शुक्रवार रात को अजय और उसकी प्रेमिका का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अजय ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे में आकर खुद फंदा लगा लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से ही युवती फरार है। पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!