नदी में युवक के डुबने मामले में नया मोड़, युवक के पिता ने हत्‍या करने का लगाया आरोप

नदी में युवक के डुबने मामले में नया मोड़, युवक के पिता ने हत्‍या करने का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):

सीवान जिले के सिसवन  थाना क्षेत्र के चैनपुर पुल के समीप सोमवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी।मृत युवक सिसवन प्रखंड क्षेत्र के डेराराय के बंगरा गांव निवासी शशि भूषण सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रिषिकांत सिंह है।मृतक के पिता शशिभूषण सिंह ने मंगलवार की शाम सिसवन थाना में आवेदन देकर उसके तीन दोस्तों स्थानीय गांव निवासी नीरज सिंह उर्फ शेरा,सुमीत कुमार सिंह एवं शक्तिनाथ सिंह पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

अपने दिए आवेदन मे मृतक के पिता ने कहा है कि सोमवार की सुबह तीनों आरोपी साजिश के तहत मेरे दो पुत्रों रिषिकांत सिंह एवं विष्णुकांत सिंह को मेहंदार पुजा करने के बहाने बहला कर ले गए।तीनों ने भीखपुर पुल पर मेरे दोनों पुत्रों के साथ मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान मेरा पुत्र विष्णुकांत सिंह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया।

इसी बीच मेरे पुत्र रिषिकांत सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर तीनों ने दाहा नदी में फेंक दिया और फरार हो गए।

आपको बता दें कि बीते सोमवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के डेराराय के बंगरा गांव निवासी शशिभूषण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र ऋषिकांत सिंह उर्फ़ शैलू करीब 9 बजें गांव के ही चार दोस्तों के साथ मेंहदार पूजा करने के लिए घर से निकला था।करीब 10:30 बजे भीखपुर स्थित दाहा नदी में डूब गया।सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीमों ने करीब 5 घंटे बाद युवक का शव नदी से बरामद किया। वहीं प्रथमिकी दर्ज होने के बाद से बुधवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : भाजपा अध्यक्ष ने सरकारी स्कूल के बच्चों में बांटा कॉपी,कलम और राखी

रघुनाथपुर : बिजली प्रवाहित तार गाय पर गिरने से  हुई मौत

जीविका आश्रम जबलपुर में प्रकृति और संस्कृति पर कार्यशाला का होगा आयोजन!

I.N.D.I.A Alliance : गठबंधन में 28 दल होंगे शामिल!

भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण बल ने किया विद्यालय का दौरा

मध्य विद्यालय सिपारा में मेहदी कंपटीशन का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!