जेपी विश्‍वविद्यालय के नये कुलपति का हुआ स्‍वागत

जेपी विश्‍वविद्यालय के नये कुलपति का हुआ स्‍वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

देश के जाने – माने गणितज्ञ डा. के. सी. सिन्हा ने छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय के उप कुलपति के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया! ध्यातव्य हो कि वे नालंदा खुला विश्वविद्यालय के उप कुलपति हैं! उनके प्रभार के स्वागत में अनेकों प्रोफेसर्स मौजूद थे! इस अवसर पर बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी के संयुक्त सचिव एवं कामर्स कालेज पटना के पी. जी. हेड ने सभी को संबोधित करते हुए उप कुलपति महोदय के योगदान को सबके सामने रखा!

उन्होंने नालंदा में नवंबर में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार की भी विस्तृत रूप से चर्चा की और सबको उसमें आने का आमंत्रण दिया!उन्होंने ने मैथ ओलम्पियाड और साइंस ओलम्पियाड के माध्यम से उतीर्ण छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में प्रशिक्षण दिलाने की बात कही जो शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हो रहा है!

नारायण कालेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डा. प्रमेन्द़ रंजन ने उप कुलपति के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला! इस अवसर पर बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी सारण और द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स की तरफ से अंबिका राय, बलवंत कुमार, नसीम अख्तर, राजन कुमार, शशिभूषण शाही, रमेश कुमार, पप्पू कुमार सिंह, चंदन कुमार आदि लोगों ने उप कुलपति महोदय को अंग वस्त्र, माला और बुके देकर सम्मानित किया! इस अवसर पर विश्वविख्यात गणितज्ञ महोदय ने विश्वविद्यालय को सबके सहयोग से अधिक ऊचाई पर ले जाने की बात कही! विश्वविद्यालय एक परिवार है और इसमें सभी को मिलजुल कर काम करना है!

Leave a Reply

error: Content is protected !!