न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में दी मात

न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में दी मात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारतीय टीम को न्यूजीलैड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई और इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को लताड़ लगाई। उन्होंने सिर्फ दो खिलाड़ियों की तारीफ की और शॉट सेलेक्शन समेत कई चीजों को लेकर सवाल खड़े किए।

दरअसल, मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराया। इस मैच में जीत के साथ कीवी टीम ने इतिहास रचा, क्योंकि इस जीत के साथ ही उन्होंने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 121 रनों पर ही सिमट गई।

न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 121 रनों पर सिमट गई। इस हार के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भारतीय टीम पर गुस्सा फूटा। मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने ट्वीट कर लिखा कि भारत में 3-0 से हारना बहुत मुश्किल है और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या यह तैयारी की कमी थी, खराब शॉट चयन था, या मैच से पहले अभ्यास की कमी थी?
सचिन ने आगे लिखा कि शुभमन गिल ने पहली पारी में अच्छा किया और ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार रहे। उनका फुटवर्क चैलेंजिंग पिच पर शानदार रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की तारीफ भी की। सचिन ने भारत के खिलाफ 0-3 से मिली जीत का पूरा श्रेय न्यूजीलैंड को दिया।  बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 8  विकेट से हराया था। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीत हासिल की।

खराब बल्‍लेबाजी

पुणे टेस्‍ट में भारतीय बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहली पारी में भारतीय टीम 156 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्‍लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका। रवींद्र जडेजा ने सबसे जयादा 38 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रन चाहिए थे। हालांकि, पूरी टीम 245 रन पर ही ढेर हो गई। यशसवी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्‍लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका।

मुंबई टेस्ट मैच में बने रिकॉर्ड्स

  • ये पहली बार है जब भारत को तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा है। वहीं 2000 के बाद ये पहली बार जब भारत को अपने घर में किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया है। साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इसके अलावा ये तीसरा मौका है जब भारत को उसके घर में किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया है। सबसे पहले इंग्लैंड ने साल 1980 में भारत को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था।
  • 1983 के बाद पहली बार भारत को अपने घर में लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 1958 से 1980 तक भारत पांच बार लगातार तीन टेस्ट अपने घर में हारा था।
  • न्यूजीलैंड की टीम पहली बार किसी सीरीज में लगातार तीन टेस्ट मैच जीती है।
  • भारत अपने घर में पहली बार 200 या उससे कम का टारगेट चेज करने में फेल रहा है। इससे पहले टीम इंडिया के सामने 31 बार 200 या उससे कम का टारेगट आया था जो उसने हासिल कर लिया था।
  • ये टेस्ट में टीम इंडिया द्वारा हासिल न किया जा सका दूसरा सबसे कम टारगेट था। भारत 1997 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रन नहीं बना सकी थी जो उसके द्वारा हासिल नहीं किया जा सका सबसे कम टारगेट है।
  • न्यूजीलैंड द्वारा बचाया गया ये दूसरा सबसे कम टारगेट है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने घर में 1978 में वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट मैच में 137 का स्कोर भी बचाया था।
  • ये भारत की साल 2024 में अपने घर में चौथी टेस्ट हार है। ये भारत की एक कैलेंडर ईयर में घर में सबसे ज्यादा टेस्ट हार हैं। साल 1969 में भी भारत को चार हार का सामना करना पड़ा था।
  • रोहित शर्मा की बतौर कप्तान घर में ये पांचवीं हार है। वह इसी के साथ घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। नंबर-1 पर मंसूर अली खान पटौदी हैं।
  • एजाज पटेल ने वानखेड़े में खेले गए दो टेस्ट मैचों में कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर ये भारत के खिलाफ किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। उनके बाद इयान बॉथम का नंबर है जिन्होंने वानखेड़े में भारत के खिलाफ टेस्ट में 22 विकेट लिए हैं।
  • यह भी पढ़े…………….
  • 2033 तक प्रत्येक वर्ष एक लाख करोड़ साइबर हमले होंगे
  • कुछ आदतें महिलाओं को जल्दी बूढ़ा बना देती है
  • सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार, कहा- ‘लॉरेंस बिश्नोई से…’

Leave a Reply

error: Content is protected !!