नव पदस्थापित बीईओ ने किया योगदान, शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, (बिहार )
सारण जिले के पानापुर प्रखंड में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में अशोक कुमार ने शनिवार को बीआरसी में योगदान किया। इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई पानापुर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बुके एवं फूल माला देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। बीईओ अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य नियमित रूप से हो और सरकार की योजनाओं का लाभ ससमय छात्र-छात्राओं को मिले, इसके लिए प्रयास किया जाएगा। आगें उन्होंने कहा कि सभी काम को सफलीभूत करने में हमारे शिक्षकों का अहम योगदान है। शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। इनसे सामंजस्य बैठाकर सरकार और विभाग के द्वारा जारी सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ,सचिव नवलकिशोर राय , बिआरपी रमेश कुमार सिंह ,कान्ता राम, सीआरसी रमेश कुमार मिश्र , संतोष कुमार ,अफसर अली ,शिक्षक संतोष कुमार सिंह , संजय राय , आलोक कुमार सिंह ,संजय सिंह समेत दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पीएचसी में पूर्व विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
स्वास्थ्य प्रबंधक ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का किया आह्वान
मोबाइल लौटाकर अशरफ ने लूटीं वाहवाहियां, पेश की ईमानदारी का मिसाल
रसूलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत