वाराणसी में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया पद ग्रहण
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 20 अक्टूबर। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मनोज यादव जी द्वारा स्वीकृत एवं घोषित जिला कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने आज सुंदरपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में पद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव माननीय श्री अशोक कुमार विश्वकर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला टोपी पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि संगठन में कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं है। पार्टी की संगठनात्मक शक्ति ही सबसे बड़ी और सर्वोच्च शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता किसी पद की लालसा के बिना पार्टी और संगठन के लिए काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को पहचान कर उन्हें आगे लाने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व और निर्देशन में पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनो का विस्तार करते हुए देश में एक विशाल और मजबूत संगठन तैयार करने की रणनीति पर काम हो रहा है। जिससे आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता में पार्टी के परिवर्तन का संकल्प पूरा हो सके। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की सत्ता में परिवर्तन चाहती है। कांग्रेस पार्टी ही जन अपेक्षाओं के अनुरूप शासन व्यवस्था को संचालित करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एआईसीसी व पीसीसी की सदस्य तथा पालिका परिषद रामनगर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आह्वान किया कि हम सभी लोगों को मिलजुल कर जनता की मूलभूत बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला कमेटी के 30 सदस्यीय पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से सर्वश्री डॉ प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर, सरदार सतनाम सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, मनोज मौर्या, गोपाल साहू, गोपाल मौर्या, रवि शंकर चौबे, बीनू सिंह, नारायण मास्टर, डॉक्टर संजय शर्मा, पारस प्रजापति, लड्डू वर्मा, अकबर खान, समीम अंसारी, अंसार सुहेब, सुरेश जायसवाल, प्रेम जायसवाल, महेश राजभर, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, श्रीमती सोनी पाल, श्याम सुंदरी देवी, राधा रानी मौर्य, रूपवती देवी, निर्मला देवी, आशा यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।