कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अशोक विश्वकर्मा का हुआ नागरिक अभिनंदन Video

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अशोक विश्वकर्मा का हुआ नागरिक अभिनंदन Video

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी /रामनगर 22 सितंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अशोक कुमार विश्वकर्मा का कांग्रेस जनों की ओर से आज रामनगर स्थित बीनू सिंह के लान में पालिका परिषद के चेयरमैन श्रीमती रेखा शर्मा की अध्यक्षता में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर लोगों ने उनका माल्यार्पण व अंगवस्त्रम वेट कर उत्साह के साथ जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर राम नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा अशोक विश्वकर्मा शोषित वंचित मेहनतकश कामगार सर्वहारा समाज सहित सभी वर्ग के लोगों के विकास अधिकार और न्याय की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा अशोक विश्वकर्मा संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक है।कांग्रेस मे इनके आने से पार्टी की ताकत बढ़ी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवनियुक्त प्रदेश सचिव श्री अशोक विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा पार्टी तथा सहयोगियों ने मेरे पर जो भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है।तथा अविस्मरणीय स्नेह और सम्मान दिया है, उसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा तथा सभी के हित और न्याय की लड़ाई सदैव लड़ता रहूंगा।

 

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी में माननीय श्रीमती प्रियंका वाड्रा एवं अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में नए युग का सूत्रपात और आरंभ हुआ है। पार्टी सर्वसमावेशी फार्मूले के तहत समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम कर रही है। देश को नीजीकरण, बेरोजगारी,महंगाई, और भ्रष्टाचार से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती रेखा शर्मा ने तथा संचालन सरदार सतनाम सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप नंदलाल विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा एडवोकेट, महेंद्र विश्वकर्मा पड़ाव, महेंद्र विश्वकर्मा लल्लापुरा, सुरेश विश्वकर्मा, लोचन विश्वकर्मा,चौधरी विश्वकर्मा, संजय कुमार बागी, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, नुरुल शेख, बृजेंद्र किशोर पांडे, सुनील मिश्रा पत्रकार, राजेश्वर लाल श्रीवास्तव, रमेश पांडे उर्फ जामवंत गुरु, संदीप चौरसिया, अनवर अहमद, गोपाल केसरी, हाजी इकराम, मुनीर सिद्दीकी, बिरहार अंसारी, यासीन अंसारी श्रीमती किरण शर्मा, श्याम सुंदरी देवी, सोनी पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

देखें वीडियो ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!