कुलपति से मिली अभाविप की नवगठित ईकाई, सौंपा मांगपत्र
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई के सदस्यों ने कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश से मिलकर 5 सूत्री मांगपत्र सौंपा। अभाविप की नवगठित इकाई के अध्यक्ष मंगल सिंह ने कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंट कर कुलपति का अभिनंदन किया तथा अपनी मांगो को रखा ।
बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख जहान्वी शेखर जहान्वी शेखर ने कुलपति से इन विद्यार्थी हितों की रक्षा और उनके समग्र विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।
कुलपति से भेंट करने वाली अभाविप की नवगठित ईकाई में उपाध्यक्ष आशीष कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशन श्रीवास्तव, राम सिंह, डीडीयू परिसर प्रमुख आकाश राज समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।विश्वविद्यालय के अभाविप ईकाई के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को रखते हुए उसके त्वरित निस्पादन के लिए कहा ।
मांगपत्र में जिन समस्याओं को रखा गया उसमें पीएचडी फीस में अनियमितता, विश्वविद्यालय में बॉयज हॉस्टल की व्यवस्था, संसाधनों की व्यवस्था,सभी परिसरों में विभागीय पुस्तकालय की व्यवस्था, तथा सेनिटाइजेशन समेत विभिन्न मुद्दे सामिल थे ।
कुलपति ने सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्हें हल करने का आवाशन दिया साथ ही विश्वविद्यालय की बाध्यताओं को भी विकाश की गति में अवरोध बताते हुए अपनी बात रखी ।
- यह भी पढ़े…..
- भाजपा के लिए दूर होगा विधानसभा से लेकर लोकसभा तक का सफ़र,कैसे?
- डॉ रुस्तम अली के क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
- सनातन परंपरा में मानवीय कर्तव्यों से जोड़ती है रक्षाबन्धन.