Breaking

सीवान के सादीपुर में नवविवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

सीवान के सादीपुर में नवविवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ससुरालियों ने आनन फानन में शव जलाकर घर से हुए फरार

मामला गोरेयकोठी थाना क्षेत्र के सादीपुर का

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मृत नवविवाहिता काजल की फाइल फोटो

सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव में गुरूवार को एक नव विवाहिता की मौत होने के बाद विवाहिता के घर वालों ने ससुारालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन गोरेयाकोठी थाना में दिया है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सादीपुर निवासी मिठाई लाल दुबे के पुत्र प्रफुल्‍ल दुबे की शादी वर्ष 2018 में गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव निवासी स्‍व0 मुखदेव उपाध्‍याय की पुत्री काजल के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल वाले नव विवाहिता काे अच्‍छे से रखे उसके बाद उसके मारपीट करते थे। गुरूवार को संदिग्‍ध स्थिति में काजल की मौत हो गयी, ससुरालियों ने उसके मायके इसकी सूचना न देकर आनन फानन में उसके शव को जलाने के लिए लेकर चले गये। इसकी सूचना शादीपुर के किसी व्‍यक्ति ने काजल के भाई रामचंद्र उपाध्‍याय को दी।

काजल के भाई और अन्‍य लोग जब सादीपुर पहुंचे तब तक घर वाले शव  जलाकर घर में ताला बंद कर सभी सदस्‍य भाग गये थे।

नव विवाहिता काजल के भाई रामचंद्र उपाध्‍याय ने थाने में आवेदन देकर काजल के पति प्रफुल्‍ल उपाध्‍याय, ससुर मिठाई लाल दुबे पिता भगवती दुबे तथा सास को नामजद बनाते हुए इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। बताते चले कि मिठाई लाल दुबे वार्ड सदस्‍य है।  इस संबंध में  गोरेयाकोठी थानाध्‍यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्‍त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े

डीडीसी ने किया श्री नंदन पुस्तकालय का निरीक्षण

भारत में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या उपाय करने चाहिए?

जर्मनी में बसी भारत की बेटी शिखा कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस पर जर्मनी में भारत के प्रधान कौंसुलावास के कौंसुल जनरल डा. अमित तेलांग को विष्णु अवतार देव नारायण की पुस्तक भेंट की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!