नवविवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के नंदकिशोर महतो की पुत्री गुड्डी कुमारी ने ससुराल वालों पर दो लाख रुपये दहेज के लिए मारपीट करने, प्रताड़ित करने तथा किरासन तेल डाल जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसके आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
इसमें उसने अपने पति महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेयां गांव के सोनू कुमार, ससुर भीम महतो, सास उषा देवी, ननद प्रतिमा कुमारी, सीमा कुमारी सहित आठ लोगों को आरोपित किया है। आवेदन में उसने कहा है कि 25 नवम्बर 2022 को उसकी शादी सोनू कुमार के साथ हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद से हीं उसके ससुराल वाले उसे दहेज में दो लाख की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे तथा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। एक सप्ताह पहले 25 जुलाई को
उसके ससुराल वाले किरासन तेल डालकर उसे जलाकर मार डालने की कोशिश की। इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी, जिसका इलाज चल रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
सीवान में बाइक सवार युवकों ने सड़क पर मार्निंग वाक कर रही शिक्षिका के गले से चैन खीच कर भागे
सिसवन की खबरें : जातीय गणना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक
मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त एवं अन्य 15 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
किन्नर हत्या कांड का उदभेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार