दहेज के लिये नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
पति, सास, ससुर सहित दस को किया नामजद
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के एमएच नगर थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों द्वारा ब्याहता को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इसको ले पीड़ित थानाक्षेत्र के कन्हौली निवासी उमेश गुप्ता की पत्नी रिंकी देवी द्वारा स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दे पति, सास, ससुर, ननद सहित 10 लोगो पर दहेज के लिये मारपीट कर कान का टॉप्स, मंगलसूत्र, मोबाइल व पायल छीन घर से बाहर निकालने को ले आरोपित किया है।
पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी 27 जून 2020 को थानाक्षेत्र के कन्हौली निवासी हीरा साह के पुत्र उमेश गुप्ता से हिन्दू रीति रिवाज से हुआ। मेरे पिता थानाक्षेत्र के सिसवा-कला निवासी तारकेश्वर साह व भाइयो ने यथा शक्ति दान-दहेज के साथ मेरी शादी धूमधाम से की। शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। उसके बाद मेरे पति व ससुराल के लोगो द्वारा मायके से रुपये-पैसे की डिमांड करने का दबाब बनाने लगे।
जब मैं अपने माँ-बाप के गरीबी का वास्ता देती तो मुझे मेरे पति, सास-ससुर, गोतनी समेत पूरे परिवार द्वारा प्रताणित किया जाता व मारपीट की जाती। इसी बीच मेरे पति 12 जुलाई 2021 को गुजरात चले गये। शनिवार को उन्होंने फोन कर कहा कि अपने मायके से 1 लाख रुपये, सिकड़ी व गाड़ी मांग कर लाओ। अगर नही लाई तो पहली पत्नी की तरह जान से मार देंगे।
जब ये बात फोन पर मैन अपनी माँ को बताई तो पूरे परिजनों द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया। खबर सुन जब मेरी माँ मिना देवी व भाई धर्मेंद्र साह सिसवा-कला से मुझसे मिलने कन्हौली गांव पहुचे तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की और मेरे कान का टॉप्स, मंगलसूत्र, पायल व मोबाइल तथा मेरी माँ के कान का टॉप्स छीन जान से मारने की धमकी दी
यह भी पढ़े
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया आदेश के प्रति को जलाया
बरसात के पानी से जिरात गांव में आई बाढ़, लोग फोम के नाव के सहारे घर से निकलने को है मजबूर
पेड़ का डाल करकटनुमा मकान पर गिरी, बिजली तार टूटने से नीचे सोए परिवार बाल बाल बचे