नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, आधा दर्जन को किया नामजद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ीखुर्द के पोखरा टोला में एक नवविवाहिता का संदिग्धावस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि लड़की परिजन इसे गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव के जीवन मांझी की पुत्री किरण कुमारी की शादी वर्ष 2021 के जून में बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ीखुर्द पोखरा के रामायण मांझी के पुत्र विनोद मांझी के साथ हुई थी।
मृतका के परिजनों के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बेटी किरण देवी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। मृतका की मां हीरामती देवी ने थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी किरण देवी का गला दबाकर जान से मार देने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात में ही किरण देवी की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। शनिवार की सुबह किरण का शव उसके ससुराल वालों को सौंप दिया।
लेकिन मायके वालों ने पहले हत्या का मामला दर्ज करने की जिद्द पर अड़ गये। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मृत किरण देवी की हत्या को थाने में आवेदन देकर कहा है कि दहेज़ के लिए उसके पति विनोद मांझी, ससुर रामायण मांझी,सास शिवकुमारी देवी,ननद पूजा व सूजा आदि ने उनकी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी।
उन्होंने कहा है कि शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा पांच लाख रुपये कि मांग की गयी थी। उन्होंने कहा है कि तीन लाख रुपये का इंतजाम कर दे दिया गया। लेकिन दो लाख रुपये का डिमांड किया जाने लगा। फिर उनकी बेटी को जान से मार डाला गया।
पुलिस ने मृतका के पति विनोद मांझी को शुक्रवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। सभी घर छोड़कर फरार हैं।
यह भी पढ़े
कानपुर में ट्रेन से कटकर एयरफोर्स जवान की मौत
सिधवलिया की खबरें ः दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ को ले निकला भव्य कलश यात्रा
1971 में युद्ध के नायक सैम मानेकशॉ.
हिंदू नववर्ष को लेकर भैया-बहनों ने किया बड़हरिया बाजार में पद संचलन
भगवानपुर हाट की खबरें ः सघन मिशन इन्द्र धनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली