शादी के बाद प्रेमी के साथ भागी नवविवाहिता.
आर्केस्टा कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद, हुई 30 राउंड फायरिंग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मुंगेर से प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां एक नविवाहिता अपनी शादी के सात दिन बाद ही पति सामने प्रेमी संग फरार हो गई और पति अचंभित होकर देखता ही रह गया. यहां पति कुछ समझ पाता इससे पहले ही विवाहिता अपने प्रेमी के चारपहिया वाहन में बैठ कर फरार हो गई. पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर संतोषी माता गली पोद्दार कॉलोनी का है.
शिकायत करने पहुंचा थाना
बताया जा रहा है की पोद्दार कॉलोनी के निवासी विवेक पोद्दार का विवाह नौवगढ़ी के रहने रामविलस की बेटी मोनी के साथ 14 जून को हुआ था. शादी होने के सात दिन बाद ही मंगलवार की शाम को बीच बाजार में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी के फरार होने के बाद विवेक अपनी मां और बहन के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाना पहुंचा.
हाथ छुड़ाकर कर भागी प्रेमी के साथ
थाना पहुँचकर विवेक ने बताया की उसकी पत्नी ने चूड़ा खरीदने की इच्छा जताई और फिर हमें साथ लेकर बाजार चली गई. जहां हम कोतवाली थाना क्षेत्र के ही दीनदयाल चौक पर स्थित एक चूड़ी दुकान पर जा रहे थे. लेकिन हम दुकान पर पहुंचते उससे पहले ही मेरी पत्नी ने मेरा हाथ छोड़कर एक दूसरे युवक का हाथ पकड़ लिया और फिर उसकी गाड़ी में बैठ कर वहां से चली गई. भागने के वक्त उसने शादी में मिले जेवर भी पहन रखे थे.
14 जून को हुई थी शादी
विवेक ने बताया की 14 जून को उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद 16 जून को रीसेप्शन का कार्यक्रम हुआ था. पत्नी 18 जून को मायके चली गई थी और फिर सोमवार 21 जून को वह वापस लौटी थी. जिसके बाद मंगलवार को उसने चूड़ी खरीदने की बात कही और फिर बाजार से फरार हो गई.
युवक की मां ने क्या कहा
विवेक की मां कंचन देवी ने बताया की उनके पति की मौत हो चुकी है. विवेक उनका इकलौता लड़का है जिसकी उन्होंने धूमधाम से शादी की लेकिन उनकी बहु गलत निकल गई. उन्होंने अपनी बहु के बारे में कहा की अगर प्रेमी के साथ ही भागना था तो शादी करने की क्या जरूरत थी.
आर्केस्टा कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद, हुई 30 राउंड फायरिंग
बिहार की औद्योगिक नगरी बेगूसराय पूरी तरह से आपराधिक नगरी में तब्दील हो गई है.यहां बेखौफ बदमाश लगातार हत्या, चोरी, डकैती, गोलीबारी को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार की सुबह अपराधी के वर्चस्व की जंग में बेगूसराय जिला मुख्यालय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अपराधियों ने बीती रात बच्चों के विवाद में आज सुबह 30 राउंड गोलियां चलायी.
आर्केस्ट्रा में नर्तकी के कार्यक्रम में बच्चों का विवाद बना घटना का कारण
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात नागदह मुहल्ले में एक शादी थी, जहां आर्केस्ट्रा में नर्तकी के कार्यक्रम में बच्चों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को करीब एक दर्जन अपराधियों ने मिथलेश पासवान के घर पर आकर अत्याधुनिक हथियारों से करीब 30 राउंड फायरिंग किया तथा घर का गेट तोड़ने की कोशिश किया. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपराधी घरवाले को खोज रहे थे. गाली-गलौज करते हुए हथियार के बट से प्रहार कर गेट को तोड़ने की भी कोशिश की गई. लेकिन नाकाम होने पर फिर से गोलीबारी करते हुए सामने के रास्ते से अपराधी भाग निकले.सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से विभिन्न हथियारों के कई खोखे मिले हैं.
घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी नंबर-50 के समीप हुई
घटना जिला मुख्यालय के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदह रेलवे गुमटी नंबर-50 के समीप स्थित मुहल्ले की है. जहां कि 10-12 अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति के घर पर 30 राउंड से अधिक फायरिंग किया.हालांकि लोगों की सतर्कता के कारण किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ.सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन इलाके में लगातार हो रहे वारदात से पुलिस के प्रति भी लोगों में आक्रोश है.
वर्चस्व कायम रखने के लिए बराबर होती है गोलीबारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी करने वाले तमाम अपराधी काफी मनबढू किस्म के हैं तथा दहशत और वर्चस्व कायम रखने के लिए बराबर गोलीबारी होते रहता है. लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय में खाली जमीन का सबसे अधिक रकवा रहने के कारण नागदह अपराधियों का गढ़ बन चुका है. हथियार का प्रदर्शन और बात-बात में गोलीबारी आम बात है, लेकिन सही सूचना के बाद पुलिस कोई सार्थक पहल नहीं करती है, जिसके कारण तमाम आपराधिक गिरोह धीरे-धीरे मजबूत हो गए हैं.