दहेज के लिए नवविवाहिता का किया हत्या
मृतिका के पिता ने थाने में दिया आवेदन
2 महीना 7 दिन पहले हुई थी शादी, ससुर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
दहेज के लोभियों ने दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी।इस मामले में मृतिका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराया।जिसमें पति, सास और ससुर समेत अन्य परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया।पुलिस मामले में छापेमारी कर ससुर को गिरफ्तार कर लिया।
थाने में दिए आवेदन में इसुआपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मो हामिल अंसारी ने कहा है कि 30 मई 2021 को भेल्दी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मो अलियास अंसारी के पुत्र नूरहसन अंसारी से अपनी पुत्री नईमा खातून उर्फ नजिया प्रवीण का शादी किया था। शादी में अपने अपने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद से ही दूल्हे द्वारा मोटरसाइकिल का डिमांड किए जाने लगा एवं परिवार के सदस्यों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शुक्रवार को सुबह में मेरे पास दमाद का फोन आया और कहा कि आपकी लड़की की तबीयत खराब है।आप लोग आ कर मिल लीजिए, उसके लगभग 30 मिनट बाद फोन कर कहा कि आपकी लड़की को बिजली का करंट लग गया है। मैंने अलियास अंसारी को फोन कर हाल जानना चाहा तो उन्होंने कहा आपकी लड़की ने फांसी लगा ली है। मुझे शक है कि लड़के के पिता मो अलियास अंसारी एवं लड़के की मां बिस्मिल्लाह खातून एवं लड़का मो नूर हसन अंसारी के द्वारा मेरी पुत्री की हत्या कर दी गई है।
2 महीना 7 दिन पहले हुई थी शादी जिसके साथ सात जन्म जीने मरने का खाई थी कसम उसी ने किया हत्या
राज्य सरकार द्वारा राज्य में दहेज उन्मूलन के लिए कई कानून बनाए गए परंतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कानून का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है। जिसका कारण है कि आए दिन दहेज के लिए हत्या के मामले नाजिया प्रवीण ने जिस नूरहसन अंसारी से 2 महीना 7 दिन पहले सात जन्मों का कसम खाकर दांपत्य जीवन का शुरू किया था। उसके पति और ससुराल वाले ने दहेज में एक बाइक के लिए उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इस मामले ससुर मो अलियास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
मही नदी के अतिक्रमण से जलजमाव की स्थिति बनी गंभीर
बसहिया में हो रहे कटाव को रोकने की कवायद में जुटा विभाग
बसंतपुर की खबरें : बेहोश युवक , रेफर