अमनौर की खबरें : शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों की  उमड़ी भीड़

अमनौर की खबरें : शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों की  उमड़ी भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

महाशिवरात्रि को लेकर अमनौर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु भक्तो की लम्बी भीड़ उमड़ी. बुधवार को प्रखंड के अपहर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर, अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा स्थित शिव मंदिर, अमनौर बाजार ठाकुर बाड़ी मंदिर, वैष्णो देवी गुफा मंदिर, पैगा शेखपुरा का शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पुजा अर्चना के लिए सुबह से श्रद्धालु भक्तो का तांता लगा रहा.

हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगे. वहीं विभिन्न मंदिर प्रबंधको द्वारा मंदिरों को फुल मालाओं, साउंड बाजा व एलईडी लाईट से सुसज्जित किया गया.अपहर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर तथा अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा स्थित शिव मंदिर परिसर के बाहर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया.

जहां काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ जमी रही. भीड़ को देखते हुए अमनौर पुलिस बल मुस्तैद दिखे.वहीं पुजा अर्चना करने आये श्रद्धालु पर्यटक स्थल पर सैर सपाटा तथा नौका बिहार का आनंद उठाये. इधर शिव विवाह को लेकर अमनौर ठाकुर बाड़ी मंदिर व पर्यटक स्थल स्थित शिव मंदिर में विशेष तैयारी की गयी. जहां दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए.

चौकीदार की आकस्मिक मृत्यु से चौकीदारों में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर  थाना में पदस्थापित एक नौ बैच संख्या के चौकीदार की आकस्मिक मृत्यु हो गई।इनके मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।मृतक चौकीदार मकसूदपुर गांव के फेकू राउत के 40 वर्षीय पुत्र थे।

कई दिनों से इनकी तबियत खराब चल रही थी।इनके मृत्यु की खबर मिलते ही थाना प्रभारी कुंदन कुमार व अंचल संघ के अध्यक्ष चौकीदार अरुण कुमार राय

चौकीदार सरोज राय चौकीदार मुन्ना मांझी चंचल सिंह सोनू कुमार राय पहुंच परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया।उनके शव पर फूल के माला पुष्प अर्पण कर सभी ने भाव भीनी श्रधांजलि दी।

यह भी पढ़े

 

बहुआरा कादिर पैक्स चुनाव में नरेंद्र सिंह पुनः

समारोह का आयोजन कर हुई चार हाफिजों की दस्तारबंदी

छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ अभिभावकों की अधिक जिम्मेवारी: सलीम

सिधवलिया की खबरें :  वार्ड सदस्यों का मानदेय तीन वर्ष से लंबित होने से रोष

Leave a Reply

error: Content is protected !!