अमनौर की खबरें : सांसद के अनुशंसा पर विकलांगों को मोटर व्हीकल दिया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर दरियापुर प्रखंड मानपुरा पंचायत के सिकंदरा ग्राम निवासी दिव्यांग अरविन्द राय को और दरियापुर प्रखंड के सुतिहार गाँव निवासी नंद लाल शर्मा को सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश कुमार सिंह और सरपंच लक्ष्मी नारयण महतो के द्वारा मोटर व्हीकल दिया गया ।
ज्ञात हो की कुछ दिन पहले दोनों लोगो रूडी जी से मिलकर दिव्यांग प्रमाण पत्र देकर मदद करने की और साइकिल की मांग की थी जिससे मिल जाने से हमलोगो को काफ़ी सहूलियत होंगी और जीवन यापन सुलभ हो जाएगा। ज्ञात हो नंद लाल शर्मा पहले बढ़ई का काम करते थे अब यह मिल जाने से उनके जीवन मे फिर से खुशहाली लौट आयेगी ।
इस अवसर पर अमनौर मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह महामंत्री सुनील गुप्ता अनिल गुप्ता युवा मोर्चा सुमंत बाबा आईटी सेल मोनू सिंह युवा मोर्चा उज्जवल सिंह गुड्ड सिंह अलोक शिवदयाल राय अंगद सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे लोगों के द्वारा इस कार्य के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को धन्यवाद दिया गया और उनके कार्य की सरहाना की ।
विद्युत कनेक्शन कैम्प का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर पर्यटन केंद्र बड़ा पोखरा पर कृषि कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में कई लोगों ने आवेदन दिया। कैम्प में मुख्य रूप से अमनौर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, कनीय सारणी पुरुष मौजीलाल राय, नागेंद्र शर्मा, भूषण शर्मा,राणा प्रताप सिंह, अभीस तिवारी, संतोष सिंह सहित दर्जनों आवेदन कर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
सिसवन की खबरें : घर में आग लगने से हजारों की संपति राख
मोदी से चार महीने बाद मिले सीएम नीतीश कुमार,क्यों?
कांग्रेस को PM मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी,क्यों?
यूपी सहित देश की अब तक की प्रमुख खबरें
बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर गोली मारी