अमनौर की खबरें : आचार्य स्वर्गीय बिंदेश्वरी तिवारी के श्रद्धाकर्म पर की गई वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित सहादी गया में आचार्य स्वर्गीय बिंदेश्वरी तिवारी के 13वी पर गांव में वृक्षारोपण किया गया।मुख्यातिथि युवा नेता उज्ज्वल कुमार सिंह बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया।इन्होंने कहा कि धरती की हरियाली ही धरती का जीवन है।आज लगातार वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण असन्तुलित होते जा रहा है।पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को हर उत्सव पर वृक्षारोपण करनी चाहिए जिससे धरती की हरियाली बनी रहे।इस मौके पर शम्भू तिवारी शिक्षक राजेश मिश्रा आचार्य रामभद्र समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के धरहरा से फिरोजपुर जाने वाली सड़क के पुल के निकट खेत मे शराब छुपा रहे एक धंधेबाज को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार।गिरफ्तार अभ्युक्त सलखुआ नट टोली गांव के नन्हक नट पिता बुधन नट बताया जाता है ।पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की धंधेबाज शराब खेत मे छुपा रहे थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच शराब के साथ धंधेबाज को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन खान ने कहा कि धंधेबाज को पांच लीटर शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई है।
कृष्णजन्माष्टमी की शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के न्यू विजन कोचिंग संस्थान के सभागार में कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।इस दौरान कई शिक्षाविद जनप्रतिनिधि बैठक में भाग लिया।
कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के सम्बंध में चर्चा हुई।शोभायात्रा के प्रारूप क्या होगा।किस रूट से यात्रा तय होगा।मटकी फोड़ कार्यक्रम स्थल का चयन के सम्बंध में चर्चा हुई।कार्यक्रम के संयोजक पंकज कुमार यादव ने कहा इस बार शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल होंगे।शोभायात्रा वृहद रूप से निकाली जायेगी।
शोभायात्रा में भगवान कृष्ण की झांकी भी होगी।, इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा, मुन्ना, अनमोल सिंह, पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी, पंकज सिंह, हेम यादव, चंदन यादव, नवीन पूरी, तरवार सरपंच महेश प्रसाद, सरपंच रणधीर जी, आशीष, नीरज, मुकेश, नागर्जित कुमार, श्रवण, अभिष ,अभीषेक, सनोज, मदन, मनोज राय, हेमंत, राहुल, समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
मथुराधाम से कांवरियों का दल देवघर हुआ रवाना
मशरक की खबरें : दो दुकानों में ताला तोड़ चोरी, पुलिस जांच में जुटी
क्यों 15 अगस्त को उड़ाई जाती है पतंग?
डीo एo वीo स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्ष लगाया गया
नालंदा में मुखिया पति हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी को किया गिरफ्तार
बंजरिया के नरेश सहनी हत्या कांड का शूटर गिरफ्तार
मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 28 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
बेगूसराय से अगवा कर ले जा रहे थे झारखंड, बांका में मिल गई पुलिस, स्कॉर्पियो में बैठे सब पकड़े गए