अयोध्‍या की खबरें :  22 जनवरी को श्री राम मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारी    शुरू,नरेंद्र मोदी उतारेंगे पहली आरती

 

अयोध्‍या की खबरें :  22 जनवरी को श्री राम मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारी   

शुरू,नरेंद्र मोदी उतारेंगे पहली आरती

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारियों में जुटा, वैदिक आचार्य के द्वारा संपन्न कराया जाएगा अनुष्ठान, अयोध्या और काशी के वैदिक आचार्य के द्वारा अनुष्ठान, 150 वैदिक आचार्य राम जन्मभूमि परिसर में होंगे शामिल, वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे आचार्यों के प्रमुख, वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की निगरानी में अनुष्ठान, 17 जनवरी को रामलला के मूर्ति की निकाली जाएगी शोभा यात्रा,18 जनवरी से पूजन, अर्चन और अनुष्ठान की प्रक्रिया होगी शुरू, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर अनुष्ठान की होगी पूर्णाहुति, 22 जनवरी को 12.30 बजे PM नरेंद्र मोदी उतारेंगे पहली आरती.

कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष पांडेय

6 दिसंबर को हिंदू महासभा ने दी बलिदानी कार सेवकों को श्रद्धांजलि

असामाजिक तत्वों द्वारा वासुदेव गुप्ता का घर तोड़े जाने, परिजनों पर जानलेवा हमला किए जाने पर कुपित हुई हिंदू महासभा
काशी विश्वनाथ कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए लिया गया संकल्प

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में सरयू तट पर वीर बलिदानी कारसेवकों को हाथ में जल लेकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई ,इस अवसर पर काशी विश्वनाथ तथा कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने का संकल्प भी लिया गया हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अयोध्या की साधना अब पूर्ण हुई ,अब काशी और मथुरा की बारी है श्री पांडेय ने वीर बलिदानी कारसेवकों के परिवारों की बदहाल

आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग की है कि कारसेवकों के परिवारों को न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत की जाए, इन पीड़ित परिवारों में जो सक्षम हो उन्हें सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाए, श्री पांडेय ने आगे कहा कि कुछ और सामाजिक तत्वों द्वारा बलिदानी कार्य सेवक वासुदेव गुप्ता का घर गिरा दिए जाने एवं उनके परिजनों पर जानलेवा हमले किए जाने की घटना बेहद दुखदाई है प्रशासन द्वारा भी इस विषय पर मौन साथ लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी अगर नहीं होती है और उनके मकान को पुनः नहीं बनवाया जाता है तो हिंदू महासभा इस विषय पर उग्र आंदोलन करेगी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण होने में संतों का भी

महत्वपूर्ण योगदान रहा है, महंत नारायण दास जी महाराज ने कहा कि संतो के संघर्ष के कारण आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है संतों की एकजुटता शीघ्र ही काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्म भूमि को विधर्मियो से मुक्त करवाएगी सरयू तट पर श्रद्धांजलि के हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, के द्वारा वीर बलिदानी कारसेवकों वासुदेव गुप्ता रमेश पांडेय तथा राजेंद्र धरिकार के आवास पर पहुंचकर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर बलिदानी कारसेवकों के परिवार की बदहाल स्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की गई कि वे शीघ्र अति शीघ्र इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लें उनके द्वारा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को पत्र भेजकर मांग की है इस अवसर पर महंत नारायण दास जी महाराज, रवीश कुमार द्विवेदी ओम प्रकाश मिश्रा, कैतई पंडा, राजेश माली, उत्कर्ष पांडेय, सीमा गुप्ता ,संदीप गुप्ता शिवानी, रुचि, लकी, आलोक,मुस्कान, अंशु सोनी, देवी रविंद्र धरकार,प्रमुख, रूप से उपस्थित रहे।

 

डा अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चल रही है सरकार : कमलेश श्रीवास्तव

– सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया गया डा अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर मनाया गया डा अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया गया। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलती हुई गरीबों, मजदूरों, शोषितों व वंचितों के उत्थान के प्रति संकल्पित है। सरकार की प्राथमिकता में गरीबों का विकास है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को हम प्रकांड विद्धान व संविधान रचयिता के रुप में जानते है। भेदभाव के खिलाफ व गरीबों शोषितों व वंचितों के हितों की रक्षा के लिए उनके द्वारा किये संघर्ष हमें आज भी प्रेरणा प्रदान करते है। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके सिद्धान्तों व विचारों को अपनाने के साथ हम समाज के हित में काम करने का संकल्प लेंगे। मौके पर अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सूरज सोनकर, रवि सोनकर, तिलकराम मौर्या, बब्लू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

श्री राम सेना कल्याण समिति ने की निन्दा

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या पर श्री राम सेना/ कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है पीठ पीछे किसी को भी गोली मारी जा सकती है बिश्नोई ग्रुप में अगर इतनी हिम्मत है तो सामने से गोली मारते उनको उनकी औकात जयपुर में ही बता दी जाती आज पीएमओ कार्यालय जाकर देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी से इस माफिया ग्रुप को जड़ से खत्म करने के लिए पत्र दिया दिया गया एवं सुरक्षा की मांग की गई।

 

रुदौली व महानगर में होगा सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रुदौली में आज से शुरु होगी प्रतियोगिता, विधायक करेंगे उद्घाटन
महानगर की 9 व 10 दिसम्बर को मकबरा स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

सांसद खेल प्रतियोगिता के अर्न्तगत रुदौली में 7 व 8 दिसम्बर व महानगर में 9 व 10 दिसम्बर को किया जाएगा। रुदौली में आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रामचन्दर यादव व समापन जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह करेंगी। इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, खोखों व रस्साकस्सी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। रुदौली मण्डल के प्रभारी सुधीर सिंह मुन्ना ने तैयारियों का निरीक्षण किया।आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजनाथ मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन रुदौली स्थित हिन्दू इंटर कालेज में होगा। कबड्डी बालक वर्ग में 15 टीमें व बालिका में चार टीमों ने रजिस्टेशन कराया है। इसी के साथ वालीबाल व खोखो की पांच-पांच टीमों, रस्साकस्सी की 10 टीमों का रजिस्टेशन हुआ है। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव अनुसिल सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, रुचि सिंह, कुंवर तिवारी, दिव्यांशु सिंह मौजूद रहे।महानगर सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय व सचिव विशाल सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि 9 व 10 दिसम्बर को डा भीम राव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। टीमों का रजिस्टेशन प्रारम्भ कर दिया गया है।

 

शायर सलाम जाफरी का जाना साझा संस्कृति की बड़ी क्षति है

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

जनवादी लेखक संघ के सदस्य और मशहूर शायर सलाम जाफरी साहब के निधन पर जलेस की एक शोकसभा सरयू विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता कर रहे सचिव डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि सलाम जाफरी साहब अवध की तहजीब के सच्चे प्रतिनिधि थे और उनके जाने से न समाज की उस पीढ़ी की क्षति हुई है जो साझा संस्कृति को बनाये रखने में यकीन रखती थी। वे बड़े शायर होते हुए भी अत्यंत सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे और निरंतर नये शायरों और कवियों को प्रोत्साहित करते रहते थे। उन्होंने कहा कि जनवादी लेखक संघ में वे एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में सक्रिय थे और उनके न रहने से संगठन भी छायाविहीन हो गया है।

डॉ. श्रीवास्तव ने सलाम जाफरी साहब की याद में हर साल एक आयोजन किये जाने की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने अंदाज़े बयाँ और कहन के मिज़ाज में एक अलहदा अदबी शख्यिसत के मालिक थे। वरिष्ठ शायर मुज़म्मिल फिदा ने उनके जीवन के बारे में तफसील से बताते हुए कहा कि वे फैज़ाबाद के उन चुनिन्दा शायरों में थे, जिनकी धमक देश-विदेश तक थी। उन्होंने लाल किले के मुशायरे से लेकर दुबई तक अपनी शायरी का लोहा मनवाया था। अपनी तबीयत में वे एक मस्तमौला किस्म के इंसान थे और शायरी करने के लिए उन्होंने प्रिंसिपल का पद तक छोड़ दिया था। मुजम्मिल फिदा के अनुसार सलाम साहब शायरी के अतिरिक्त समाजसेवा और शिक्षाजगत से जुड़ी गतिविधियों में भी निष्ठा के साथ संलग्न रहते थे। वे कई स्कूल-कॉलेजों से जुड़े रहे और उनकी कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या मैनेजर थे।

अमन कमेटी में उन्होंने उपाध्यक्ष रहते हुए कई बड़े काम किए। उन्होंने सलाम साहब के कलाम ‘‘ऐ जालिमों तुम्हारे मिटाने के बावजूद, मस्जिद नहीं रहीं कि शिवाले नहीं रहे, कल क्या था आज क्या है हाल तुम्हारा सलाम, शायद तुम्हारे चाहने वाले नहीं रहे।’’ के माध्यम से उन्हें याद किया। इस अवसर पर जलेस के सदस्य एवं शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि सलाम जाफरी साहब अवाम की शायरी करते थे, वे इतने खुशदिल और मिलनसार थे कि यकीन ही नहीं होता कि आज वे हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संगठन सलाम साहब के आदर्शों पर निरंतर चलते रहने का प्रयास करेगा। युवा कवयित्री पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि सलाम साहब लगातार अपने परामर्श के माध्यम से नये कवियों को प्रोत्साहित किया करते थे और कभी यह नहीं लगने देते थे कि वे इतने बड़े शायर हैं।

अखिलेश सिंह ने कहा कि सलाम जाफरी साहब के अचानक जाने से शहर के अदबी माहौल में गहरा सन्नाटा छा गया है, यह एक ऐसी कमी है, जिसे पूरा करना लगभग नामुमकिन है।,अतीक अहमद नेकहा कि साहित्य जगत को खासतौर पर फ़ैज़बाद को बड़ी क्षति सालाम साहब के जाने से हुई है। इस मौके पर सलाम जाफरी साहब को अखिलेश सिंह,जयप्रकाश श्रीवास्तव,महावीर पाल,माले नेता अतीक अहमद,किसान नेता रामजी राम यादव,पूजा श्रीवास्तव,धीरज द्विवेदी आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को हुआ कंबल वितरण

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि पर संस्था संरक्षक डॉ अमरीश कुमार श्रीवास्तव एवं संस्थापक संरक्षक बसंत राम के नेतृत्व में अध्यक्ष नेहा कुमारी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण कराया, अतिथि डॉ अमरीश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था समाजिक कार्यों में तत्पर रहती है संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर नमन करते हुए समाज के जरूरतमंद मजदूर व्यक्तियों को संस्था द्वारा कंबल वितरण किया गया। संरक्षक बसंत राम ने बताया कि सेवा मानव का प्रथम धर्म है। संस्था द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते हैं ऐसे में ठंड की शुरुआत को देखते हुए डॉ अंबेडकर के पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्य शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी ने बताया ठंड की शुरुआत को देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्य डॉ अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर आरंभ किया गया है। संपूर्ण ठंडक में संरक्षक बसंत राम एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में आगे भी जरूरतमंद एवं शहर में भ्रमण कर निर्धनों को कंबल वितरण कार्य चलता रहेगा। कार्यक्रम में, डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव, इंद्रजीत, पायल, प्रतिमा,संजय प्रजापति समेत कई लोग उपस्थित रहे।

 

डा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रृद्धांजलि दी गयी, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में अमीर, गरीब, छोटे, बड़े, सभी के लिए एक वोट का प्राविधान किया था, गरीबों, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने की व्यवस्था के लिए उनके प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता है आज उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को पूरे देश में ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है,वर्ष 1924 में उन्होंने दलित वर्गों के कल्याण हेतु एक संगठन की शुरुआत की और वर्ष 1927 में दलित वर्गों की स्थिति को उजागर करने के लिये बहिष्कृत भारत समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया। जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि डा अम्बेडकर जी ने दलित लोगों को उनकी अपनी स्थिति के बारे में राजनीतिक रूप से जागरूक करके, ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष में सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला महासचिव बख्तियार खान,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, बब्बन प्रधान, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, विरेंदर गौतम, सुनील रावत, बृजलाल पासी, विधाभूषण पासी , राकेश कोरी, नागेश्वर कोरी, अखिलेश पांडे, सूर्यभान यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अजय रावत, ईशा कुरैशी , केशव कोरी,इत्यादि लोग मौजूद थे।।

 

मण्डलायुक्त ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आयोजित पुष्पांजलि सभा में बाबा साहब को याद करते हुये उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुये कहा कि जैसा कि हम सभी अवगत ही हैं कि 06 दिसम्बर, 2023 को भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस है। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तीकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के सन्दर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिकः प्रासंगिक हो गया है। हम सभी का अपनी सेवा काल में पूर्ण मनोयोग से सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजयकान्त सैनी, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती रंजन, सहायक मण्डलायुक्त अविनाश चन्द्र पांडेय, विशेष सहायक सच्चिदानन्द सहित आयुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार (नवीन) में आयोजित पुष्पांजलि सभा में बाबा साहब को स्मरण करते हुये उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

संविधान केवल वकीलों का दस्तावेज नहीं बल्कि जीवन का एक माध्यम है : गिरीश पति त्रिपाठी

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। नगर निगम के कैम्प कार्यालय अयोध्या में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा प्रतीक श्रीवास्तव जी के संचालन में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों के समाधान की दिशा में बाबा साहेब के द्वारा किए गए कार्य मानव जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत है।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, महामंत्री, प्रतीक श्रीवास्तव, छात्र नेता अजय कुमार आजाद, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, बहन वर्षा, पार्षद अंकित त्रिपाठी, विनय जायसवाल, रिशु पांडे, महेंद्र शुक्ला, अभिनव पांडे, अवध कमेन्ट वीक के संपादक शिवकुमार मिश्र, श्रीनिवास शास्त्री, सभासद रमेश गुप्ता राणा, शिव मोहन शुक्ल, विष्णु मौर्य, विनय चौबे, अमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

धूम धाम से मनाई गई महंत बाबा बजरंग दास की 45वीं पुण्यतिथि

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में गोलाघाट पाप मोचन घाट स्थित सिद्ध पीठ हनुमान कुटी सरयू तट में पूर्व महंत बाबा बजरंग दास की 45वीं पुण्यतिथि पर संत महंतों ने श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया। वर्तमान महंत सरयू दास एवं उनकी योग्य शिष्य कृपा पात्र महंत सिया रमन किंकरी के द्वारा बृहद भंडारे में पधारे संत महंतों को दक्षिणा व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सत्कार किया l बाहर से आए भक्तों शिष्यों संत महंतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण लाभ अर्जित किया l सिद्ध पीठ हनुमान कुटी के महंत श्री सरयू दास के कृपा पात्र शिष्या वर्तमान उत्तराधिकारी सिया रमन किंकरी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया। कि स्वर्गीय दादा गुरु की पुण्यतिथि हर वर्ष मनाई जाती है। मंदिर से जुड़े भक्तों शिष्यों के सहयोग से सभी धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं। प्रतापगढ़ से पधारे लाल बहादुर बैजनाथ पटेल आदि सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहता है।

 

होमगार्डो के साथ कर रहे हैं सौतेला व्यवहार

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

रामपुर भगन- अयोध्या।तारुन थाने के होमगार्डों के साथ थाने के जिम्मेदार सौतेला व्यवहार कर रहे है बताते चले की थाने के जिम्मेदार नक्षत्र घड़ी देखकर होमगार्डो की ड्युटिया लगा रहे हैं तारुन थाने के दर्जनों गार्डो ने नाम ना छापने व बताने की शर्त पर बताया की तारुन थाने के जिम्मेदार अधिकारी कुछ होमगार्डों की ड्युटिया थाना परिसर से पूरब दिशा मेऔर कुछ गार्डो कि पश्चिम दिशा मे निरंतर लगा रहे है। होमगार्डों के साथ सौतेला व्यवहार इस कदर कर रहे हैं कि वह कही मुंह नही खोल पा रहे है और घुट- घुट कर ड्यूटी निभा रहे हैं जिससे होमगार्डो में आक्रोश व्याप्त है। इतना ही नहीं पुलिस चौकी रामपुर भगन पर कोई निगरानी पहरा नहीं रहता है और चौकी पर तैनात सिपाही 11:12 बजे चौकी पर आते हैं इससे पूर्व चौकी पर सन्नाटा प्रसार रहता है और फरियादी चाय की दुकानो पर बैठे इंतजार करते है तारुन ब्लॉक की होमगार्ड कंपनी के होमगार्डों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सोशल मीडिया के माध्यम से करजोर निवेदन किया है। कि तारुन थाने का ये भ्रष्टाचार बंद करवाया जाए। और एक होमगार्ड के साथ एक पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगाई जाए। भावुक होमगार्डो ने यह भी बताया कि तारुन थाने का निगरानी पहरा सिर्फ होमगार्ड से कराया जाता है और मुल्जिमों को एसडीम न्यायालय पहुंचने में होमगार्ड को ही लगाया जाता है और पुलिसकर्मी बैरक में आराम फरमाते हैं इस तरह से होमगार्डो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

 

योगी सरकार ने शादी अनुदान सहायता को बनाया सरल

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

अब हर गरीब की कन्या को ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलेगा शादी अनुदान

अयोध्या। योगी सरकार गरीब कन्याओं को हाथ पीले करने के लिए 20,000 का अनुदान दे रही है। इसके लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देना होगा। पहले सरकार शादी के लिए प्रार्थना पत्र जमा करती थी, जिसमें तमाम लोगों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। योगी सरकार ने इस कार्यक्रम को सरल और सुलभ बना दिया है। गरीब लोग ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) निःसहाय, निर्धन तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्री की शादी हेतु शादी अनुदान योजना के अंतर्गत एक पिता की अधिकतम दो पुत्रियों हेतु प्रति पुत्री 20,000 रुपये अनुदान दिया जाता है।
इसके लिए योगी सरकार द्वारा जनपद अयोध्या को 464 लाभार्थियों के लिए धनराशि जारी की जा चुकी है। अभी तक कुल 136 लाभार्थियों को 27.20 लाख रुपए से लाभान्वित किया जा चुका है। योजना पूर्णतः ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए आवेदक एवं उसकी पुत्री के आधार नंबर की आवश्यकता होती है। पंजीकरण करते समय दोनों आधार नंबर से कोई मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, जिस पर आवेदन करते समय ओटीपी प्राप्त होता है। ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करने के पश्चात आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। शादी की तिथि तक पुत्री की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को अपनी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं बैंक संबंधित विवरण की आवश्यकता पड़ती है।
पिछड़ा वर्ग के अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में गलत प्रविष्टि करने पर ऑनलाइन आवेदन निरस्त होने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित आवेदक की होती है। ऑनलाइन आवेदन किसी भी जन सेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र, साइबर कैफ़े, निजी इंटरनेट या व्यक्तिगत स्मार्टफोन से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट और उसके साथ समस्त संलग्नक जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र,शादी का कार्ड की छाया प्रति इत्यादि संबंधित खंड विकास अधिकारी या संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कराना होता है।

 

जरूरतमंद महिलाओं को विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने किया कम्बल वितरण
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है भाजपा सरकार- रामचंद्र यादव

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

रुदौली -अयोध्या।ग्राम पंचायत कूढा सादात रुदौली अयोध्या में स्थित अंबेडकर पार्क में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं को विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने अपने कर कमलो से कम्बल वितरण करने के बाद सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में जो सपना देखा था। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार 100% कर रही है। सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास का नारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में साकार हो रहा है। देश की बड़ी पंचायत 100 में 80 लोग गांव में रहते हैं। शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित ,महिलाओं ,किसानों ,मजदूरों को बराबर का अधिकार मिल रहा है। कांग्रेस का राज लंबे दिनों तक चला। पहले की सरकार में 100 में ₹15 पहुंचता था जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी अब 100 में ₹100 सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। जनधन का खाता खुला। सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाना है यही भारतीय जनता पार्टी सरकार का संकल्प है जिसे हम सबको मिलकर साकार करना है।किशोरी लाल भारती जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अयोध्या ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय को विस्तार पूर्वक बताया एवं कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो हम सबको संदेश दिया था शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो उसको अपने जीवन में अमल करते हुए बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना है।

 

क्लीं साधना पीठ ट्रस्ट द्वारा मनाया गया डा भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशर्मा द्विवेदी, अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या जनपद के सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब के सभागार में क्ली साधना पीठ ट्रस्ट द्वारा डा वी आर अम्बेडकर महापरिनिर्माण दिवस पर हेमा भारती गिरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरद पाठक बाबा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किया छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए इस अवसर पर विनीत पांडे जिला अध्यक्ष करुणा पांडे परमजीत कौर गीता तिवारी मीनाक्षी तिवारी प्रियंका दुबे सुमन दुबे अशोक कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता के दर्जनों की संख्या में क्लीं साधना पीठ ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़े

प्रोन्नत शिक्षकों ने दिया योगदान, शिक्षकों ने किया स्वागत

बिहार के पांच डीएसपी को एएसपी में मिली प्रोन्नति

सिसवन की खबरें  :कचरा प्रबंधन के कार्यों की हुई समीक्षा

 पटना की प्रमुख खबरें :  पुलिस ने यूपी के 6 शातिर महिला चोरों को रंगे हाथ दबोचा 

जमुई पुलिस को मिली सफलता, हत्या,लूट, रंगदारी सहित कई कांडों के वांछित दो कुख्यातों को पुलिस ने धर दबोचा

कर्ज से परेशान पति ने कर दी पत्नी की हत्या, फिर बेटियों पर किया धारदार हथियार से हमला

कर्ज से परेशान पति ने कर दी पत्नी की हत्या, फिर बेटियों पर किया धारदार हथियार से हमला

Leave a Reply

error: Content is protected !!