भगवानपुर हाट की खबरें : बीडीओ ने किया वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया चुनाव पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले शुक्रवार को बीडीओ डॉ कुंदन ने प्रखंड स्तर के सभी सुपरवाइजरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर चुनाव की तैयारी पर गहन रूप से चर्चा की । बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सिवान के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह से चुनाव के तैयारी में जुट गई है । उन्होंने बताया कि चुनाव को ले 20 सुपरवाइजर तैनात किए गए है ।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में जुड़े सभी सुरवाइजरो को मृत वोटरों की पहचान कर नाम विलोपित कराने , नया वोटरों का खास कर महिला वोटरों का नाम जोड़ने , मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने सहित अन्य कार्यो का समय से निष्पादन करने का सुझाव दिया । उन्होंने नए ईवीएम से चुनाव कराने की भी जानकारी दी । बीडीओ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गई सेविका सहायिकाओं को चुनाव कार्य करने के लिए बैठक में शामिल महिला प्रवेक्षिकाओ को जिम्मेवारी देते हुए वार्ता करने का निर्देश दिया ।
सभी 169 बीएलओ से सीधा संपर्क स्थापित करने की भी सलाह दी इस चर्चा के दौरान सभी सुपरवाइजरों को अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री ने भी कई निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चुनाव की पवित्रता बनाये रखना प्रशासन की जिम्मेवारी होती है । अवर निवार्चन पदाधिकारी महराजगंज दिलीप कुमार सिंह ने भी संबोधित किया । वीडियो कांफ्रेंसिंग में महिला प्रवेक्षिका रीना कुमारीं , कनीय अभियंता मनरेगा राज कुमार , बीपीआरओ प्रवीण भाष्कर , बीसीओ अमित कुमार एव राकेश कुमार , राजस्व अधिकारी निवेदिता त्रिपाठी आदि उपस्थित थे ।
मारपीट में दो घायल,एक रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के मिरहता गांव में शुक्रवार को मिट्टी भराई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है।जिसमे एक पक्ष के एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए ।घायल महिला फूलमती देवी और जितेंद्र कुमार का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जितेंद्र कुमार का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इस मामले में घायल युवक की माता फूलमती देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है।उसी घर के लिए मिट्टी भराई का काम हो रहा था।जिसमे बगल के रामविलास यादव के जमीन में मिट्टी गिर गया।जिससे नाराज होकर पड़ोसी गांव बीरा बनकट के मुकेश यादव,शामदेव यादव और मिरहाता निवासी रोहित यादव, रंजय यादव ने मिलकर लाठी डंडा और रड से मारपीट कर जख्मी कर देने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने का आरोप लगाया है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़े
रोहतास जिला को पर्यटन मानचित्र पर सुस्थापित किया जाएगा : डीएम
मशरक की खबरें : बहरौली में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 9 घायल
सोनपुर में डॉल्फिन पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
फर्नीचर दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना, पुलिस ने मुंगेर के दो शख्स को दबोचा
रघुनाथपुर विधायक ने किया रेफरल अस्पताल निरीक्षण
क्या आप को भी मोबाइल में मिला ‘इमरजेंसी अलर्ट मैसेज’…घबराएं नहीं…जान लें क्या है मामला
सिसवन की खबरें : शांति समिति की बैठक आयोजित