भगवानपुर हाट की खबरें : बी डी सी सदस्य पर चुनाव में तथ्य छुपाने के आरोप में बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
भगवानपुर बीडीओ डॉ कुंदन को बी डी सी भाग संख्या 3 के उप चुनाव में निर्वाचित सदस्य हंस राज कुमार सिंह उर्फ संतोष सिंह द्वारा चुनाव में दिए गए हलफनामा में तथ्य छुपाने के आरोप में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पंचायत उप चुनाव 2023 से संबंधित परिवाद पत्र में पारित आदेश के में राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के आदेश के अनुसार हंसराज कुमार सिंह उर्फ संतोष सिंह द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में आपराधिक तथ्य छुपाया है ।
जिसके आरोप में उनके विरुद्ध बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 125 ( क) ( 3 ) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में बीडीओ के आवेदन पर बीडीसी भाग संख्या 3 के सराय पडौली पंचायत के निर्वाचित सदस्य हंस राज कुमार सिंह उर्फ संतोष सिंह के खिलाफ धारा 420 , 467 , 468 भादवि एवं 125 ( ए ) ( 3 ) पंचायत राज अधिनियम 2006 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है ।
प्रशासन के हस्तक्षेप से कचरा प्रबंधन इकाई बनाने का कार्य हुआ शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई बनाने का एक साल से चल रहा प्रयास कुछ लोगो के कारण नही बन पा रहा था । गुरुवार को जिलाधिकारी के इस निर्देश पर कि सभी पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई जल्द से जल्द बनाया जाय पर बीडीओ डॉ कुंदन , सीओ रंधीर कुमार तथा एस आई सुजीत पासवान दलबल के साथ चयनित स्थल पर पहुंच मुखिया जितेंद्र पासवान सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में निर्माण कार्य शुरू कराया ।
स्थानीय मुखिया जितेंद्र पासवान ने बताया कि सबसे पहले सीओ द्वारा जिस भूमि का अनापति पत्र दिया गया । वहां कुछ लोगो द्वारा विरोध किया जाने लगा । इसके बाद सीओ द्वारा दूसरे जगह की भूमि का अनापति पत्र दिया गया । यहां भी कुछ लोगो द्वारा अरचन पैदा की जाने लगी । उन्होंने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए सभी सामग्री खरीद ली गई है ।
बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि अब कोई समस्या नही है । कचरा प्रबंधन इकाई बनाने के लिए भूमि पर कार्य शुरू करा दिया गया है । उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन से समाज में स्वच्छता होगी । इस कार्य का विरोध नही समर्थन करना चाहिए । सीओ रंधीर कुमार ने कहा कि यह भूमि सरकारी है । इस पर विरोध करने का कोई मायने नहीं है ।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : वन विभाग के टीम ने बंदर को पकड़ा
बिहार में अब हर साल होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा- BPSC अध्यक्ष
पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक और कदम – शादी विवाह के अवसर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
गोपालगंज पुलिस अब शादियों में पहुंचेगी आप के घर
नीतीश कुमार के बयान पर विदेशी एक्ट्रेस की टिप्पणी, बोलीं- बिहार में महिला सीएम बनें
ऑपरेशन के दौरान मांगी चाय, नहीं मिली तो महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया डॉक्टर